• Fri. Mar 21st, 2025

मानसून: उत्तराखंड में जमकर बरसे मेघ, जुलाई के पहले 10 दिन 8 फीसदी अधिक बारिश

Byadmin

Jul 12, 2022
Share this

12 जुलाई

मानसून: उत्तराखंड में जमकर बरसे मेघ, जुलाई के पहले 10 दिन 8 फीसदी अधिक बारिश

 

मानसून के दूसरे माह जुलाई के शुरुआती दस दिन मानसून ने रफ्तार दिखाई है। प्रदेश में कई जिलों में अभी तक सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है। पूरे प्रदेश में अभी तक सामान्य से आठ फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है। बारिश के मामले में पिछले दस दिनों में बागेश्वर जिला सामान्य से 273 फीसदी से अधिक बारिश के साथ सबसे ऊपर है।

चमोली जिला सामान्य से 94, टिहरी गढ़वाल सामान्य से 73, उत्तरकाशी सामान्य से 59 फीसदी अधिक बारिश के साथ अन्य जिलों के मुकाबले बढ़त पर हैं। इसके अलावा देहरादून, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, पौड़ी जिले में भी अच्छी बारिश हुई है। प्रदेश में इस समय तक कुल मिलाकर 143.9 एमएम बारिश हुई है, जो सामान्य से आठ फीसदी अधिक है।

मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक जून की प्री मानसून व 29 जून को मानसून घोषित होने के बाद 11 जुलाई की सुबह तक राज्य में कुल मिलाकर 289.4 एमएम बारिश हो चुकी है। जून के शुरूआती 14 दिन हीट वेव व सूखा रहने व मानसून में नौ दिन की देरी की वजह से बारिश का कुल औसत सामान्य से 13 फीसदी कम जरूर रहा। जुलाई माह में अच्छी बारिश हुई है।

Share this

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed