ईमानदार मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की सीधी बात : युवाओं के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होने दूंगा..विधानसभा में हुई नियुक्तियों पर भी बोले चाहे वो किसी भी समय में हुई हो ओर किसी के भी कार्यकाल में हुई हों उनकी जाँच कराकर विधिसम्मत कार्यवाही करें का अनुरोध विधानसभा अध्यक्ष से करूंगा
जिससे यह भविष्य के लिये नजीर साबित हो
उत्तराखंड विधानसभा की भर्तियों की जांच होगी.. बता दें की सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा कार्यालय में आज इस बात के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में वह स्पीकर से बात करेंगे। अनुरोध करेंगे.. और उनसे जांच करने का अनुरोध करेंगे .. वही पूर्व स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल के कार्यकाल में हुई लगभग 153 से अधिक भर्तियां भी जांच के घेरे में अब अपने आप आ गई है..
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुंजवाल के कार्यकाल में हुई उनके रिश्तेदारों की भर्तियां होने की बात सामने आई थी।
पूर्व स्पीकर कुंजवाल के रिश्तेदारों व करीबियों की सूची वायरल है। कुंजवाल के कार्यकाल में 150 से अधिक नियुक्तियाँ हुई थी, जिन पर सवाल उठ रहे हैं
वही मीडिया से मुख्यमंत्री धामी ने आज कहा कि जैसा मैंने प्रारम्भ से ही कहा है कि हमारी सरकार उत्तराखण्ड के युवाओं के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होने देगी।
UKSSSC मामले में STF की त्वरित कार्यवाही को देखकर आपने ये अनुभव भी किया होगा।
हम एक ऐसा फुलप्रूफ सिस्टम बनाने पर भी कार्य कर रहे है जिससे भविष्य में इस प्रकार की गड़बड़ियों की पुनरावृति न हो। हमारे लिये युवाओं का वर्तमान और भविष्य सर्वोपरि है।
रही बात विधानसभा नियुक्तियों की तो इस विषय में भी मेरा यही मत है कि किसी भी प्रकार की अनियमितता जांच के दायरे में अवश्य आनी चाहिये।
चूंकि ये पूरा मामला विधानसभा अध्यक्ष के अधिकार क्षेत्र में आता है अत: मेरा उनसे अनुरोध है कि विधानसभा में हुई नियुक्तियों की चाहे वो किसी भी समय में हुई हो ओर किसी के भी कार्यकाल में हुई हों उनकी जाँच कराकर विधिसम्मत कार्यवाही करें,विधानसभा अध्यक्ष जिससे यह भविष्य के लिये नजीर साबित हो।