उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी के खिलाफ क्यों हो रहा है षड्यंत्र पढ़िए पूरी खबर

telemedicine
telemedicine

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी के खिलाफ क्यों हो रहा है षड्यंत्र पढ़िए पूरी खबर…

धामी के खिलाफ षड्यंत्र इसलिए क्योंकि 22 साल के उत्तराखंड मे धामी ऐसे पहले ऐसे मुख्यमंत्री जिन्होंने पहली ही कैबिनेट में कॉमन सिविल कोड बनाने की घोषणा की, जस्टिस रंजना देसाई की अध्यक्षता में समिति गठित

 

धामी के खिलाफ षड्यंत्र इसलिए क्योंकि 22 साल के उत्तराखंड मे धामी ऐसे पहले ऐसे मुख्यमंत्री जिन्होंने जबरन धर्मांतरण विरोधी कानून बनाया

धामी के खिलाफ षड्यंत्र इसलिए क्योंकि राज्य के सभी पूर्व मुख्यमंत्री को पछाड़ कर धामी ने
देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून बनाया, दस करोड़ जुर्माना, आजीवन कारावास के सख्त प्रावधान किया

धामी के धाकड़ फैसलों से इसलिए घबराएं क्योंकि
उत्तराखंड की महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण सुनिश्चित धामी ने ही किया

धामी क़ो कुर्सी से हटाने के लिए षड्यंत्र इसलिए जारी क्योंकि
गरीबों को साल में तीन फ्री रसोई गैस सिलेंडर की सुविधा धामी दे रहे हैं ..

 

माफिया तंत्र करे साजिश क्योंकि कानून व्यवस्था मजबूत करने को छह नए थाने और 20 चौकियों का गठन धामी ने ही किय

स्मार्ट स्कूल धामी ही दे रहे हैं
पब्लिक स्कूलों की तरह चार हजार से ज्यादा स्कूलों में बाल वाटिकाएं

किसानों की आर्थिकी मजबूत कर रहे हैं इसलिए धामी के खिलाफ षड्यंत्र : किसानों, बागवानों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने को 500 सेब के बगीचे विकसित करने का फैसला
किसानों को उपलब्ध कराई जाएगी 80 फीसदी तक की आर्थिक मदद

सैनिक पुत्र धामी करे सैनिकों का सम्मान इसलिए षड्यंत्र
सैनिकों, पूर्व सैनिकों का सम्मान, तीन गुना तक बढ़ाई पुरस्कार राशि, रोडवेज की बसों में फ्री सफर

 

कई मुख्यमंत्री बदल गए पर काम पुरा ना हुआ इसलिए षड्यंत्र :15 साल बाद दून -हरिद्वार हाइवे का काम कराया पूरा

नेताओं ने कहा ओर धामी ने कर दिखाया इसलिए षड्यंत्र : एक दशक से फाइलों में चल रहे मेट्रो प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने की तैयारी, देहरादून के साथ हरिद्वार ऋषिकेश के बीच पॉड टैक्सी को मंजूरी, दून ऋषिकेश के बीच एक हजार करोड़ की लागत से हाइवे चौड़ीकरण के काम को मंजूरी

 

जो वादा किया वह निभाया इसलिए षड्यंत्र धामी के लिए :
हाइड्रो सेक्टर में बड़ी पहल के रूप में दशकों से लटके लखवाड़ प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने की तैयारी, टेंडर प्रक्रिया पूरी

गन्ने की फसल के बोल बाले को मैदान से खींचकर पहाड़ तक पहुंचाने का काम इसलिए षड्यंत्र : गन्ने की फसल को मैदान से निकाल कर चमोली, पिथौरागढ़ में शुरू करने का फैसला, पिथौरागढ़ से सफल शुरुवात

पीएम मोदी के मार्गदर्शन में और उत्तराखंड में धामी के नेतृत्व में इसलिए षड्यंत्र : केदारनाथ और हेमकुंड साहिब रोपवे को मिली मंजूरी, सुरकंडा देवी रोपवे का संचालन शुरू

बीमार पहाड़ को राहत देने का पूरा प्रयास इसलिए षड्यंत्र :
पहाड़ में डॉक्टरों की कमी के संकट को दूर किया, पहाड़ों तक पहुंचाए स्पेशलिस्ट डॉक्टर

केंद्र और धामी की केमिस्ट्री फर्स्ट क्लास इसलिए षड्यंत्र :
केंद्र सरकार से आरडीएसएस योजना के तहत 3600 करोड़ का बजट मंजूर कराया, घरों में लगेंगे 16 लाख नए स्मार्ट मीटर

गरीब का बच्चा भी डॉक्टर बने इसलिए षड्यंत्र : अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में शुरू कराया गया एमबीबीएस कोर्स, डॉक्टरों की पढ़ाई शुरू

रोजगार/ स्वरोजगार देने के लिए प्रयासरत इसलिए षड्यंत्र :

रोजगार, स्वरोजगार बढ़ाने वाली योजना शुरू, 500 नए रोजगार देने को निवेशकों के लिए प्रोत्साहन योजना

जिन नामों को आपने अखबारों की सुर्खियां बनते सुना … जिन्होंने करोड़ों कमाया…. उन नामों को सलाखों के अंदर पहुंचाया है इसलिए षड्यंत्र …

 

नकल माफियाओं पर कसा शिकंजा इसलिए धामी के खिलाफ षड्यंत्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here