• Wed. Jul 2nd, 2025
Share this

*यहाँ देर रात वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, SDRF मौके पर*

 

आज समय 1940 पर थाना लक्ष्मण झूला द्वारा एसडीआरएफ को सूचना मिली कि नीलकंठ रोड पर दोबाटा के पास एक वाहन खाई में गिर गया है।

 

उक्त सूचना पर पोस्ट ढालवाला से मुख्य आरक्षी अर्जुन पवार  के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल  घटनास्थल  के लिये रवाना हुई।

 

घटनास्थल पर एक  Eco स्पोर्ट्स गाड़ी, वाहन संख्या UK14 8151  दुर्घटनाग्रस्त थी, जिसमे 4 लोग (03 महिला व 01 पुरूष ) सवार थे। सभी घायलों को रेस्क्यू कर AIIMS पहुंचाया गया।

 

Share this

By admin

मंत्री जोशी ने कहा कि डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए जो चेतावनी दी थी, एक देश में दो विधान, दो निशान और दो प्रधान नहीं चलेंगे। वह सिर्फ नारा नहीं, बल्कि राष्ट्र की एकता के लिए दिया गया उनका तेजस्वी संदेश था  
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्पष्ट और कठोर निर्देशों के बाद, प्रशासन ने एक निर्णायक और साहसी कदम उठाया है—हरिद्वार को अतिक्रमण मुक्त बनाने की दिशा में “सनातन अभियान” की शुरुआत।  
मंत्री जोशी ने कहा कि इस दौर में पीड़ा उठाने वाले लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित करना मेरा सौभाग्य है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *