वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में देहरादून पुलिस को मिली सफलता, फर्जी दस्तावेज बनाकर ऋषिकेश क्षेत्र में निवास कर रही बांग्लादेशी महिला को देहरादून पुलिस ने किया गिरफ्तार

telemedicine
telemedicine

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में देहरादून पुलिस को मिली सफलता, फर्जी दस्तावेज बनाकर ऋषिकेश क्षेत्र में निवास कर रही बांग्लादेशी महिला को देहरादून पुलिस ने किया गिरफ्तार*

गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देश/प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में ओवरस्टे कर रहे विदेशी नागरिकों के सम्बंध में जानकारी कर उनकी खोजबीन किए जाने से संबंधित निर्देश निर्गत किये गए है। उक्त निर्देशों के क्रम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा समस्त थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध रूप से निवासरत पाकिस्तानी व बांगलादेशी निवासियो की खोजबीन हेतु अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है।
उपरोक्त आदेशों के क्रम में एलआईयू देहरादून द्वारा खोजबीन अभियान चलाया गया, जिसमें ऋषिकेश के आवास विकास कॉलोनी में एक बांग्लादेशी महिला के ओवरस्टे करने की जानकारी प्राप्त हुई। उक्त संदर्भ में उच्चाधिकारियों को सूचित करते हुए, उक्त महिला श्रीमती सोनिया चौधरी पत्नी श्री बाबला चौधरी हाल निवासी 927 आवास विकास कॉलोनी, वीरभद्र रोड, ऋषिकेश जनपद देहरादून के आवास पर जाकर उनके यात्रा संबंधी दस्तावेज व पहचान पत्रों की जांच की गईं तो ज्ञात हुआ कि आवेदिका बांगलादेशी पासपोर्ट धारक है, जिसकी वैधता दिनांक 25/12/14 को समाप्त हो चुकी है व बीजा की वैधता भी दिनांक 18/09/11 को समाप्त हो चुकी है।
उक्त के अतिरिक्त अन्य पहचान पत्रों की जांच करने पर उपरोक्त महिला द्वारा भारत मे अवैध रूप निवासरत रहते हुये भारतीय दस्तावेज बनाना भी ज्ञात हुआ जो आईपीसी एव पासपोर्ट अधिनियम 1967/विदेशी अधिनियम 1946 के प्रावधानों का उल्लंघन है।
प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर उक्त महिला के विरुद्ध थाना ऋषिकेश में मुक़दमा अपराध संख्या 471/22 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी भा0द0वि0, धारा 14 विदेशी अधिनियम व धारा 12 पासपोर्ट अधिनियम बनाम सोनिया चौधरी पत्नी बाबला चौधरी मूल पता ग्राम खण्डाकिया पोस्ट यूनुस नगर थाना हथ हजारी जिला चिटगांव बांग्लादेश हाल पता 927 आवास विकास कॉलोनी वीरभद्र रोड ऋषिकेश जनपद देहरादून पंजीकृत करते हुए आज दिनाँक 24/08/22 को उक्त महिला को गिरफ्तार किया गया, जिसे मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्ता : -*

सोनिया चौधरी पत्नी बाबला चौधरी मूल पता ग्राम खण्डाकिया पोस्ट यूनुस नगर थाना हथ हजारी जिला चिटगांव बांग्लादेश हाल पता 927 आवास विकास कॉलोनी वीरभद्र रोड ऋषिकेश जनपद देहरादून

*पर्यवेक्षण अधिकारी :-*

1- श्रीमती कमलेश उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण
2- श्री बलवंत सिंह रावत, निरीक्षक एलआईयू

*पुलिस टीम :-*

*एलआईयू ऋषिकेश*

1- Si विपिन गुसाईं, प्रभारी यूनिट ऋषिकेश
2- hc जयपाल तड़ियाल
3- hc सोमप्रकाश कुकरेती
4- म0का0 नीलम नेगी
5– का0 आशीष रावत

*कोतवाली ऋषिकेश*

1- वरिष्ठ उप निरीक्षक दर्शन प्रसाद काला
2- उपनिरीक्षक मनवर सिंह नेगी, चौकी प्रभारी एम्स
3- महिला उपनिरीक्षक सोनल पुरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here