देहरादूनः उत्तराखंड में एक चरण में सभी 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होना है. इसके नतीजे 10 मार्च को आएंगे. ऐसे में वहां, चुनाव प्रचार जोरों पर है. राजनीतिक दल एक दूसरे पर जोरदार हमला कर रहे हैं. दिल्ली से भी बड़े-बड़े नेता चुनाव प्रचार को लेकर पहाड़ी राज्य में पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी चुनाव प्रचार के लिए हरिद्वार पहुंचे थे
हरिद्वार जिले के मंगलौर में कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक साक्षात्कार में कहा था कि राहुल सुनता नहीं है. उन्होंने कहा कि इस लाइन का मतलब आपको मैं बताता हूं. इसका मतलब है कि राहुल पर ED और CBI का दबाव नहीं चलता है.