पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जमकर भाजपा पर बरसे और कहा कि उनके कार्यकाल में गरीबों के लिए चलाई गई योजनाओं को भाजपा सरकार ने बंद कर दिया। भाजपा सरकार ने राज्य में 69000 लोगों की पेंशन भी बंद करवा दी। हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आते ही चारधाम चार काम प्राथमिकता से सबसे पहले लागू करेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बृहस्पतिवार को लालढांग गांधी चौक में कांग्रेस प्रत्याशी और अपनी बेटी अनुपमा रावत के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस के पक्ष में माहौल है। भाजपा से आजिज आ चुकी जनता सत्ता परिवर्तन का मन बना चुकी है।