उत्तराखंड: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,इस शातिर चोर को पकड़ने के लिए 650 से भी ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना पड़ा, 21 आपराधिक मामले थे दर्ज
हल्द्वानी
हल्द्वानी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, चोरी हो रही स्कूटी और महिलाओं से पर्स लूटने वाले शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, अभियुक्त का नाम कवि बिष्ट है जो मूल रूप से उत्तराखंड हल्द्वानी का रहने वाला है और वर्तमान में मोहाली चंडीगढ़ में रहता है, अभियुक्त के पास से चोरी की तीन स्कूटी, महिलाओं से लूटे गए पर्स व सामान भी बरामद हुआ है ,अभियुक्त लंबे समय से आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता आ रहा है , सबसे खौफनाक बात तो यह है कि इसने चंडीगढ़, पंचकूला हरियाणा और उत्तराखंड हल्द्वानी के मुखानी और काठगोदाम इलाके से स्कूटी भी चोरी की और महिलाओं से पर्स लूटने की कई घटनाओं को अंजाम भी दिया, यह शातिर लुटेरा महिलाओं से पर्स लूटने की अलग-अलग घटनाओं में चोरी की अलग-अलग स्कूटी का प्रयोग करता था और घटना को अंजाम देने के बाद स्कूटी को कहीं ऐसी जगह छोड़ आता था जहां किसी की नजर ना पड़े, अब तक अभियुक्त कवि बिष्ट के खिलाफ चंडीगढ़, पंचकूला हरियाणा और उत्तराखंड में 21 आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं, पूछताछ में यह भी पता चला है की अभियुक्त हर बार अपना हुलिया बदलकर अलग-अलग घटनाओं को अंजाम देता जा रहा था,पुलिस ने अभियुक्त की धरपकड़ में 650 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले और कई मोबाइलों को सर्विलांस पर लगाया था।
एक और अन्य घटना में दो स्कूटी चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिन्होंने कुछ दिन पहले हल्द्वानी की अलग-अलग जगहों से दो स्कूटी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था, पूछताछ में पता चला है की चोरी की गई स्कूटी को बाहर बेचने और पैसे कमाने की नियत से घटना को अंजाम दिया जा रहा था अभियुक्तों के पास से चोरी की दोनों स्कूटी को बरामद कर लिया गया है ।