उत्तराखंड:यहाँ बन रही थी, 5000 लीटर लहन एवं कच्ची शराब,पुलिस ने बनाने के उपकरण भी किये नष्ट

telemedicine
telemedicine

उत्तराखंड:यहाँ बन रही थी, 5000 लीटर लहन एवं कच्ची शराब,पुलिस ने बनाने के उपकरण भी किये नष्ट

 

बता दे कि प्रदेश में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है ऐसे में जनपद_उधमसिंहनगर_पुलिस की नशे के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही, कच्ची शराब बनाने में प्रयुक्त 5000 लीटर लहन किया नष्ट।

 

दलीप सिंह कुँवर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी निहारिका सेमवाल के नेतृत्व में आज दिनांक को चौकी लालपुर क्षेत्र अंतर्गत महराया गांव में नदी किनारे चल रही कच्ची शराब की भट्टियों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई जिसमें मौके पर लगभग 5000 लीटर लहन एवं कच्ची शराब बनाने के उपकरण भी नष्ट किये ।

पुलिस टीम का विवरण
प्रशिक्षु – निहारिका सेमवाल
श्री चंद्रमोहन सिंह किच्छा
पंकज कुमार चौकी प्रभारी लालपुर
का0 शेखर,
का0 महेश कोहली,
का0 बसंत पाण्डेय,
का0 किशोर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here