उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी का भ्रष्टाचार पर बड़ा एक्शन ओर आईएएस रामविलास यादव हो गए सस्पेंड
उत्तराखंड की इस समय की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है, धामी सरकार ने सख्त एक्शन लेते हुए आईएएस रामविलास यादव को सस्पेंड कर दिया है. इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है
हाल ही के दिनों में विजिलेंस ने उनके ठिकानों पर छापा मारा था. देहरादून, लखनऊ के साथ कुल 4 स्थानों पर बड़े छापेमारी की कार्रवाई की थी. जिसमें आय से अधिक संपत्ति के मामले में कई दस्तावेज भी बरामद हुए थे. विजिलेंस सूत्रों का कहना है कि देहरादून में आय से अधिक संपत्ति मामले में कई अहम कागजात भी बरामद हुए हैं.
रामविलास यादव के सस्पेंशन के आदेश हुए निर्गत
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कड़े निर्देशों के बाद शासन ने जारी किए आदेश
भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री का कड़ा संदेश
भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा