प्रमुख राणा द्वारा सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे बी0डी0सी0 की बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाये गए प्रश्नों के उत्तर एक सफ्ताह में खण्ड विकास विकास अधिकारी कार्यालय एवं सम्बन्धित जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराये

telemedicine
telemedicine

इस बैठक में प्रमुख राणा द्वारा सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे बी0डी0सी0 की बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाये गए प्रश्नों के उत्तर एक सफ्ताह में खण्ड विकास विकास अधिकारी कार्यालय एवं सम्बन्धित जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराये

 

 

 

द्वारीखाल में बी0डी0सी0बैठक का आयोजन

 

आज विकासखण्ड मुख्यालय द्वारीखाल में आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक प्रमुख  महेन्द्र सिंह राणा की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। बैठक में लोक निर्माण विभाग,पी0एम0जी0एस0वाई0,राष्ट्रीय लोक निर्माण विभाग,पेयजल विभाग के मुद्दे, छाये रहे।

बैठक में प्रमुख राणा द्वारा सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे बी0डी0सी0 की बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाये गए प्रश्नों के उत्तर एक सफ्ताह में खण्ड विकास विकास अधिकारी कार्यालय एवं सम्बन्धित जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराये। प्रमुख  ने अपने सम्बोधन में सभी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया तथा इसी प्रकार आगे भी सहयोग की अपील की गयी।

पी0डब्डू डी0 की चर्चा में प्रधान भलगॉव द्वारा थानखाल भलगॉव मोटर मार्ग भूमि के हस्तान्तरण के मुवाउजा के सम्बन्ध में जानकारी चाही गयी प्रधान अमाल्डू रेनू देवी द्वारा देवीखेत डबोली मोटर मार्ग गढे भरान डामरीकरण के बारे में सदन को अवगत कराया गया। पीएमजीएसवाई की चर्चा में प्रधान खेडा सूमा देवी द्वारा बताया गया कि उनकी ग्राम पंचायत में कण्डाखणीखाल से खेडा मोटरमार्ग का मुआबजा न मिलने के बारे में बताया गया, शिक्षा विभाग की चर्चा में प्रा0वि0दालमीखेत, एवं प्रा0वि0लॅगूरी के भवन मरम्मत का प्रस्ताव जिले को प्रेषित करने के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। स्वास्थ्य विभाग की चर्चा में प्रभारी चिकित्साधिकारी प्रा0स्वा0केन्द्रडाडामण्डी द्वारा जानकारी दी गयी कि सामु0स्वा0केन्द्र चैलूसैण में रैबिज के इन्जैक्शन उपलब्ध है। विद्युत विभाग की चर्चा में क्षेत्र पंचायत सदस्य भारत सिह रावत द्वारा भैरवगढी पेयजल योजना को विद्युत आपूर्ति में  में आ रही समस्याओं के बारे में बताया गया। पेयजल विभाग की चर्चा मे प्रभाकर डोबरियाल भलगॉव डाडामण्डी द्वारा बताया गया कि उनकी ग्राम पंचायत में पानी की आपूर्ति नही हो रही है। पूर्ति विभाग की चर्चा में जिला पूर्ति अधिकारी कोहली द्वारा राशन कार्ड में छूटे हुये अन्त्योदय, बी0पी0एल0 कार्ड बनाये जाने है तथा 31 मार्च तक आवेदन प्रस्तुत करें। डेयरी विकास विभाग की चर्चा में सम्बन्धित अधिकारी द्वारा समितियो के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी कि 24 दुग्ध समितियॉ कार्यरत है ग्राम प्रधान बल्ली द्वारा गौशाला निर्माण हेतु अनुदान के सम्बन्ध में जानकारी चाही गयी, सम्बन्धित अधिकारी द्वारा बताया गया कि तीन पशुओं की गौशाल हेतु रू0.76000/का अनुदान देय है

इस अवसर पर परियोजना निदेशक संजीव राय, जिला विकास अधिकारी पुष्पेन्द्र सिह चौहान, अधि0अभि0पी0एम0जी0एस0वाई0एस0के0ममंगाई बाल विकास अधिकारी जितेन्द्र कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी के0एस0 कोहली, परिवहन अधिकारी निखील शर्मा, खण्ड शिक्षा अधिकारी डा0दिनेश नेगी, ई0ई0एन0एच0 नवनीत पंाडे, विद्युत  विभाग के एस0डी0ओ0 रवि अरोडा, संतोष कुमार उपाध्याय, ई0ई0 जल संस्थान, जगवीर चौहान, विजली विभाग, ज्येष्ठ उपप्रमुख नीलम नैथानी, कनिष्ठ प्रमुख रवीन्द्र रावत,जिला पंचायत सदस्य कुलभुषण, क्षे.पं.स. क्षे0पं0सदस्य राजमोहन सिह नेगी,भारत सिह रावत,ममता रावत,सुनीता विष्ट, विकासचन्द्र, बिटटू सिह, राखी राणा, एवं प्रधान गणों में प्रधान संगठन अध्यक्ष अर्जुन सिह नेगी, नीलम देवी, मुन्नी देवी, सुनीता देवी, रूपचन्द्र जखमोला, कुलदीप बिष्ट, रेणु उनियाल, प्रमोद कुमार, उषा देवी, कमलेश्वरी देवी, सीमा देवी, श्याम सिह नेगी, आशा देवी, सूमा देवी, खण्ड विकास अधिकारी जयकृत सिह बिष्ट, सहा0वि0अ0(पं) जयदीप सिह रावत, विकास खण्ड कें समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें, बैठक का संचालन हरपाल सिह रावत, सहा0समा0क0अधि0 द्वारीखाल द्वारा किया गया। अन्त में प्रमुख राणा ने सभी को हिन्दू नव वर्ष की बधाईयॉ दी तथा बैठक का समापन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here