भाजपा प्रत्याशी व पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय चंदन रामदास की पत्नी पार्वती दास भावुक हो उठी वह एक शब्द मुंह से बोल पाती और फिर रो पड़ती ,इस दौरान मुख्यमंत्री धामी उनके साथ नजर आए,उनकी हिम्मत बढ़ाते नजर आए यह बहुत ही भावुक तस्वीर थी..
बागेश्वर उपचुनाव : बोले धामी मुझे पूर्ण विश्वास चंपावत की जनता की तरह हीं बागेश्वर की जनता भी भारी मतों श्रीमती पार्वती दास जी को विजय बनाकर बनाने जा रहीं है नया रिकॉर्ड..
मुख्यमंत्री धामी की बागेश्वर में विशाल जनसभा भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने किया नामांकन बोले धामी स्व. चन्दनराम दास जी की पार्वती को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाकर हम सब ने कर्मठ नेता को सच्ची श्रद्धांजलि देनी है
भाजपा ने बागेश्वर उपचुनाव में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय चंदनराम दास की पत्नी को प्रत्याशी बनाया है। बुधवार को पार्वती दास ने अपना नामांकन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, सहित
कैबिनेट मंत्री सौरव बहुगुणा.. सांसद अजय टम्टा.. नैनीताल विधायक सरिता आर्या.. सहित भारतीय जनता पार्टी के आम से लेकर खास कार्यकर्ताओं के साथ जनता का सैलाब जनसभा में उमड़ रहा
भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनसभा को संबोधित किया…
लेकिन उससे पहले नामांकन से लेकर जनता को संबंधित करने के दौरान तक… भाजपा प्रत्याशी व पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय चंदन रामदास की पत्नी पार्वती दास.. भावुक रही… उनकी आंखों से बार-बार आंसू निकल रहे थे……. वह एक शब्द मुंह से बोल पाती और फिर रो पड़ती ….
जब है मंच पर जनता को संबोधित करने के लिए आई..
तो कुछ बोल ना पाई.. और जो कुछ कहना था उनके आंसुओं ने कह दिया… बयां कर दिया उनका दर्द..
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उनके साथ में नजर आए… उनकी हिम्मत बढ़ाते नजर आए… यह बहुत ही भावुक तस्वीर थी…..
भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने सपने में भी नहीं सोचा था…कि उन्हें अपने पति की जगह… बागेश्वर विधानसभा से ये उपचुनाव लड़ना पड़ेगा…
बड़ी मुश्किल से उन्होंने अपने आप को संभाल….
इसके बाद मुख्यमंत्री धामी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि
सर्वप्रथम, मैं, बागेश्वर विधानसभा से चार बार विधायक तथा कैबिनेट में मेरे सहयोगी रहे स्व. चन्दनराम दास जी को अपनी भावपूर्ण श्रद्धाजंलि अर्पित करता हूँ
स्व. चन्दनराम दास जी का असमय हमारे बीच से चले जाना भाजपा परिवार के साथ ही मेरे लिए भी एक व्यक्तिगत क्षति है, क्योंकि उन्होंने हमेशा मुझे अपना छोटा भाई माना।
वे अपने नाम के अनुरूप ही जीवन भर *”चंदन”* की तरह चारों ओर अपने विनम्र आचरण की खुशबू फैलाते रहे….*”राम”* के अनुरूप मर्यादा पूर्ण आचरण करते रहे और हमेशा बागेश्वर की जनता का *”दास”* बनकर उसकी सेवा करते रहे।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि
अब हमें बागेश्वर के चहुंमुखी विकास के लिए स्व. चन्दनराम दास जी की धर्मपत्नी श्रीमती पार्वती दास जी को उनके उत्तराधिकारी के रूप में रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाकर हमारे कर्मठ नेता को सच्ची श्रद्धांजलि देनी है
और मुझे पूर्ण विश्वास है कि जिस प्रकार उपचुनाव में चंपावत की जनता ने मुझे भारी मतों से विजयी बनाकर एक नया रिकॉर्ड बनाया था, उसी प्रकार श्रीमती पार्वती दास जी को भी आप अपना सहयोग एंव समर्थन देकर विजयी बनाएंगे।
वही मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि
*भाईयो बहनों, भाजपा मतलब विकास है
*भाजपा मतलब बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देना
*भाजपा मतलब भ्रष्टाचार पर वार*
*भाजपा मतलब लैंड जिहाद और लव जिहाद पर प्रहार
*भाजपा मतलब पहाड़ो में रेल का स्वप्न साकार करना*
*भाजपा मतलब परीक्षाओ में नकल विरोधियों के खिलाफ अभियान*
*भाजपा मतलब सामान नागरिक आचार संहिता को प्रदेश में लागू करने का प्रण*
*भाजपा मतलब देवभूमि में भू कानून का रास्ता साफ करने का व्रत*
*भाजपा मतलब धारा 370 का खात्मा*
*भाजपा मतलब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण*
*भाजपा मतलब नए भारत और नए उत्तराखंड का सपना साकार करना है*
इसलिए मैं, आप सभी से अपील करता हूँ कि आप बागेश्वर विधानसभा सीट पर पुनः कमल खिलाएं।
- क्योंकि स्व. चन्दनराम दास जी के स्वप्न को साकार करने के लिए, बागेश्वर में पुनः भाजपा की जीत अत्यंत आवश्यक है।