• Tue. Jul 1st, 2025

राजस्थान में कांग्रेस पर बरसें धामी बोले कांग्रेस ने पिछले 5 सालों में राजस्थान की दशा और दिशा दोनों ही बिगड़ने का किया महापाप, अब इस महापाप की सजा राजस्थान की जनता कांग्रेस को सत्ता से हटा कर देगी

Share this

मुझे विश्वास है कि आप सब  कमल के निशान वाला बटन दबाकर मां लक्ष्मी  की कृपा राजस्थान पर बनाएंगे.. और राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी तीन चौथाई बहुमत से सरकार बनाएगी : धामी

 राजस्थान में कांग्रेस पर बरसें धामी बोले कांग्रेस ने पिछले 5 सालों में राजस्थान की दशा और दिशा दोनों ही बिगड़ने का किया महापाप, अब इस महापाप  की सजा राजस्थान की जनता कांग्रेस को सत्ता से हटा कर देगी

धामी ने कहा कांग्रेस के काले कारनामों और लाल डायरी से प्रदेश की जनता भली-भांति परिचित है इसलिए मैं कांग्रेस के लोगों को स्पष्ट बता देना चाहता हूं कि अब राजस्थान की जनता कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरीके से तैयार है

मंगलवार को मुख्यमंत्री धामी ने मध्य प्रदेश में ताबड़तोड़  जनसभाओ को संबोधित किया रोड शो किया और देर रात तक हमने उनके शुभचिंतको को उनसे मिलने के लिए सड़क किनारे खड़े देखा….

धामी  सबसे मिलकर अभीभूत हुए .. और उनसे मध्य प्रदेश में फिर से कमल खिलाने की अपील करी

  तो वही बुधवार सुबह  मुख्यमंत्री धामी राजस्थान में पहुंच गए  जहा उनका जमकर  भाजपा/ के नेताओ कार्यकर्ताओं ने  स्वागत किया….

 इसके बाद धामी  परिवर्तन  यात्रा में शामिल हुए..

 धामी ने अपने भाषण की शुरुआत  राजस्थान की वीर भूमि को नमन करते हुए की.

 धामी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा दीदी के कार्यकाल में किए गए विकास के कार्यों का गुणगान आज भी राजस्थान के लोग करते हैं उन्होंने अपने कार्यकाल में राजस्थान को एक नई दिशा देने का कार्य किया 

 लेकिन कांग्रेस ने पिछले 5 सालों में राजस्थान की दशा और दिशा दोनों ही बिगड़ने का महापाप किया है  

 और इस महापाप  की सजा राजस्थान की जनता कांग्रेस को सत्ता से हटा कर देगी ..

 

 धामी ने कहा कि  प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज भारतवर्ष हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है

 

धामी ने कांग्रेस पर प्रहार  करते हुए कहा कि मिलावट सरकार बनाने के लिए नहीं. बल्कि कांग्रेस को जीवित रखने के लिए हो रही है…

 

 यही नहीं धामी  ने विपक्ष पर निशाना साथते हुए कहा कि इस माह मिलावट का हिस्सा कौन है वे लोग जो कभी एक दूसरे की आंख से आंख नहीं मिलते थे और आज वह एक दूसरे के साथ मंच साझा कर रहे हैं गले मिल रहे हैं….

 धामी ने कहा कांग्रेस के काले कारनामों और लाल डायरी से प्रदेश की जनता भली-भांति परिचित है इसलिए मैं कांग्रेस के लोगों को स्पष्ट बता देना चाहता हूं कि अब राजस्थान की जनता कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरीके से तैयार है  

 वही धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के अध्यक्षता में भारत ने g20 सम्मेलन में जो कमाल दिखाया वह किसी से छुपा नहीं हें..

 

 मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आजादी के बाद जिन सरकारों ने इस देश पर राज किया, उन्होंने उत्तराखंड और राजस्थान  जैसे राज्यों की पहचान को खत्म करने का भरपूर प्रयास किया।

 

कांग्रेस की सरकार ने जो हमें दिया, उसे हम और आप, कभी आपातकाल तो कभी विभिन्न घोटालों के नाम से जानते हैं।

 

 धामी बोले राजस्थान में इन्होंने 5 साल तक क्या  क्या कांड किया वह  आप लोग  भली भाति  जानते हैं …

 

 अशोक गहलोत सरकार के काले कारनामे तो स्वयं उनके विधायको  ने  ही सभी के सामने खोल कर रख  दिये..

 

 धामी यही नहीं रुके और कह डाला कि  कांग्रेस के काले  कारनामे  किसी से छिपी नहीं है कांग्रेस के विधायक ही मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कांग्रेस के मंत्री को ही खनन माफिया बता रहे हैं  ..

 वह मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि … हम उत्तराखंड में सम्मान नागरिक अचार  संहिता लागू करने जा रहे हैं   ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है .. राजस्थान में हमारी सरकार बनने के बाद यहां भी सम्मान नागरिक  . आचार संहिता लागू करने का कार्य अवश्य किया जाएगा.

 

धामी ने कहां की राजस्थान के संपूर्ण विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी के एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना को सरकार करने में योगदन  तय करना है 

 मुझे विश्वास है कि आप सब  कमल के निशान वाला बटन दबाकर मां लक्ष्मी  की कृपा राजस्थान पर बनाएंगे.. और राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी तीन चौथाई बहुमत से सरकार बनाएगी.

Share this

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed