मंत्री अग्रवाल ने सचिव आवास को निर्देश दिए कहा योग सिटी के लिए शीघ्र जमीन की तलाश की जाए।

telemedicine
telemedicine

कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने आवास विभाग के अधिकारियों के साथ
बैठक कर ऋषिकेश में योग सिटी बनाने के लिए भूमि की तलाश कर कार्रवाई करने के दिए निर्देश

 

मंत्री अग्रवाल ने सचिव आवास को निर्देश दिए कहा योग सिटी के लिए शीघ्र जमीन की तलाश की जाए।


कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने आवास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान ऋषिकेश में योग सिटी बनाने के लिए भूमि की तलाश कर कार्रवाई करने की निर्देश दिए।

शासकीय आवास पर हुई बैठक में डॉ अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश अंतराष्ट्रीय योग की राजधानी के रूप में प्रसिद्ध है। यहाँ वर्षभर योग जिज्ञासु, प्रशिक्षुओं की आमद रहती है। ऐसे में यहाँ योग सिटी विकसित की जानी है, जिससे योग के रूप में इसकी पहचान यथावत रहे। उन्होंने सचिव आवास को निर्देश दिए कि योग सिटी के लिए शीघ्र जमीन की तलाश की जाए।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली की घटना का संज्ञान लेकर राज्य सरकार की ओर से कोचिंग सेंटर पर अभियान चलाया जा रहा है। जिस पर कार्रवाई भी गतिमान है। कहा कि मानकों के रूप जिन भी कोचिंग सेंटर में कार्य नहीं हुआ है उन पर कार्रवाई की प्रक्रिया को जारी रखें।

सचिव आवास आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि कुल 10 टनल प्रोजेक्ट में से एक प्रोजेक्ट कैम्पटी फॉल को मंजूरी मिली है। बताया कि 07 प्रोजेक्ट की डीपीआर की प्रक्रिया गतिमान है, जबकि दो प्रोजेक्ट में तकनीकी सर्वे का कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर अपर सचिव आवास अतर सिंह भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here