• Sat. Aug 2nd, 2025

धामी सरकार के बेहतर प्रबंधन के कारण ही तीर्थयात्रियों की संख्या में प्रतिवर्ष वृद्धि हो रही है।

Share this

 

धामी सरकार के बेहतर प्रबंधन के कारण ही तीर्थयात्रियों की संख्या में प्रतिवर्ष वृद्धि हो रही है।

 

श्री केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने से पूर्व शुक्रवार को मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बाबा केदार के पावन दर्शन किए और समस्त प्रदेशवासियों के लिए सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में उपस्थित साधु-संतों, श्रद्धालुओं एवं स्थानीय निवासियों से भी भेंट की। द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री केदारनाथ धाम के कपाट शनिवार को शीतकाल के लिए बंद हो रहे हैं।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार केदारनाथ धाम के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। धाम में तीव्र गति से विकास कार्य किए जा रहे हैं, जिससे क्षेत्र की आर्थिकी को नई दिशा मिल रही है और स्थानीय जनता को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। राज्य सरकार के बेहतर प्रबंधन के कारण ही तीर्थयात्रियों की संख्या में प्रतिवर्ष वृद्धि हो रही है। साथ ही इस वर्ष आई आपदा के दौरान समय रहते सभी यात्रियों का सकुशल रेस्क्यू पूरा किया गया।
मालूम हो कि *प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का केदारनाथ से विशेष लगाव है। प्रधानमंत्री श्री मोदी जहां कई बार बाबा केदार के दर्शन के लिए केदारनाथ आ चुके हैं और धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य की स्वयं मॉनिटरिंग करते हैं वहीं मुख्यमंत्री श्री धामी ने भी केदारनाथ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा था कि जब तक केदारनाथ को विधायक नहीं मिल जाता तब तक वह स्वयं विधायक के रूप में केदारनाथ की सेवा करेंगे।*

Share this

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *