मंत्री जोशी ने अधिकारियों को प्रदेश में पीएमजीसवाई के अंतर्गत क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के मरम्मत के कार्य शीघ्र अति शीघ्र किये जाने के निर्देश दिए
सूबे के ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी से आज उनके कैंप कार्यालय में पीएमजीएसवाई में आउटसोर्स के माध्यम से लगाए गए जेई और कंप्यूटर ऑपरेटर कर्मचारियों एक प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी को अवगत कराया कि कुछ पदों को विभाग द्वारा हटाया जा रहा है।
ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूआरआरडीए व अन्य अधिकारीगण के साथ बैठक कर विस्तार से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को प्रदेश में पीएमजीसवाई के अंतर्गत क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के मरम्मत के कार्य शीघ्र अति शीघ्र किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को फील्ड में जाकर क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए। विभागीय मंत्री ने अधिकारियों को पीएमजीएसवाई के अंतर्गत सड़कों, पुलों के निर्माण कार्यों की समयबद्ध तरीके से कार्य करने के अधिकारियों को निर्देश दिये। ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने पीएमजीएसवाई में भूमि मुआवजा वितरण के लंबित प्रकरण को प्राथमिकता लेते हुए शीघ्रता से कार्य किए जाए।
इस अवसर पर यूआरआरडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हिमांशु खुराना सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।