• Thu. Jul 17th, 2025

मुख्यमंत्री धामी के “ड्रग फ्री देवभूमि” संकल्प पर एसएसपी देहरादून ने की बड़ी कार्रवाई  

Share this

 

मुख्यमंत्री धामी के “ड्रग फ्री देवभूमि” संकल्प पर एसएसपी देहरादून ने की बड़ी कार्रवाई

 

मा० मुख्यमंत्री उत्तराखंड के *”ड्रग फ्री देवभूमि 2025″* के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में नारकोटिक्स के अभ्यस्त अपराधी अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा ऐसे सभी अभियुक्तों की नियमित रूप से निगरानी हेतु उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देशों के क्रम में जनपद के विभिन्न थानों पर मादक पदार्थो की तस्करी में सक्रिय 94 नशा तस्करों की हिस्ट्रीशीट खोली गई थी।

दिनाँक 15/06/2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियो को अपने- अपने थाना क्षेत्रों में टीम गठित कर उक्त सभी हिस्ट्रीशीटरों की गतिविधियों की सतत निगरानी करते हुए उनकी वर्तमान स्थिती की जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देशों के क्रम में सभी थाना क्षेत्रों में अलग अलग पुलिस टीमों द्वारा उक्त सभी हिस्ट्रीशीटरों के घर जाकर उनकी वर्तमान स्थिती तथा उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की गई।

अभियान का दौरान सभी थाना क्षेत्र में 70 हिस्ट्रीशीटर मौजूद मिले, जिनके द्वारा वर्तमान में छोटे मोटे कार्य कर जीवन यापन किया जा रहा है, 09 हिस्ट्रीशीटर जेल मे, 01 हिस्ट्रीशीटर जिला बदर होने, 06 हिस्ट्रीशीटरों के जनपद से अन्यत्र जाने, 02 हिस्ट्रीशीटरो के बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती होने, 02 हिस्ट्रीशीटरो के नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती होने तथा 01 हिस्ट्रीशीटर की मृत्यु होने की जानकारी मिली, जबकि 03 हिस्ट्रीशीटरों के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई, उक्त लापता हिस्ट्रीशीटरों की तलाश हेतु पुलिस टीमों का गठन कर जानकारी जुटाई जा रही है। शेष मौजूद सभी हिस्ट्रीशीटरों को भविष्य में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों में लिप्त न होने के सम्बन्ध में सख्त चेतावनी दी गई, व इनके क्रियाकलाप/ गतिविधियों पर लगातार सघन निगरानी की जा रही है।

Share this

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed