• Wed. Oct 15th, 2025

आपदा में डटे डीएम, पैदल तय किया मीलों सफर

Share this

आपदा में डटे डीएम, पैदल तय किया मीलों सफर

सम्पूर्ण उत्तराखण्ड राज्य सहित जनपद देहरादून भीषण आपदा से गुजर रहा जहां कई इलाके सम्पर्क से कट हो गए हैं। जिले के कार्लीगाड, मजाड़, सहस्त्रधारा, मालदेवता, फुलेत, छमरोली, सिमयारा, सिल्ला, सिरोना, क्यारा गांव भीषण आपदा से जूझ रहे हैं।
जिलाधिकारी ने कार्लीगाड, मजाड़ में रेस्क्यू आपरेशन तथा मालदेवता रोड वाशआउट रोड कार्य तथा मसूरी में आवागमन सुचारू करवाया गया तथा इस कार्यों में अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई जिसकी डीएम स्वयं माॅनिटिरिंग कर रहे हैं। जिला प्रशासन युद्धस्तर पर जनजीवन सामान्य बनाने में जुटा है।
जिले का ऐसा ही क्षेत्र फुलेत, छमरोली, सिल्ला, क्यारा, सिमयारी सड़क वाशआउट होने से जनपद मुख्यालय के सम्पर्क से कट हो गए थे जहां हेली के माध्यम से रसद सामग्री भिजवाई जा रही थी। जिलाधिकारी ने हेली सेवा का विकल्प छोड़ विकट सड़क मीलों पैदल मार्ग को चुना तथा मालदेवता से सेरकी-सिल्ला, भैंसवाड़ गांव छमरोली के कुछ हिस्से तक विकट सड़क तथा उसके उपरान्त लगभग 12 किमी गांव-गांव पदैल चल घर से लेकर खेत-खलियान तक आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया तथा राहत बचाव कार्य क्षति का आंकलन एवं मुआवजा वितरण के लिए विशेष तहसीलदार,बीडीओ सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों एवं कार्मिंको की अग्रिम आदेशों तक डय्टी लगा दी है जो खर्चे का पूर्ण आंकलन तथा मुआवजा वितरण तक आपदाग्रस्त क्षेत्र में रहेंगे।

जिला प्रशासन ने अब तक आपदा 1152 आपदा प्रभावितों को वितरण किए 1.21 करोड़ धनराशि के चैक

सीएम की प्रेरणा से रेस्क्यू एण्ड रिलिफ कार्य युद्धस्तर पर पूर्ण करने को जिला प्रशासन प्रतिबद्ध

जिला प्रशासन द्वारा जिले आपदा राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी है। जिला प्रशासन द्वारा 1152 आपदा प्रभावितों को 1.21 करोड़ धनराशि के चैक वितरित किए हैं। जिनमें अहैतुक राशि के 975 चैक वितरित किए गए आपदा में 35 भवन क्षतिग्रस्त, 65 पक्के भवन आंशिक क्षतिग्रस्त, 27 कच्चे भवन आंशिक क्षतिग्रस्त, 02 अनुग्रह, 45 कृषि अनुदान केे लभार्थी शामिल है। मजाड़, सहस्त्रधारा, फुलेत, क्यारा आदि स्थानों पर दैवीय आपदा मद से सहायता धनराशि वितरण की गई है।
डीएम सविन बंसल ने सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को को क्षति आंकलन कर मुआवजा वितरण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने निर्देश दिए।

डीएम ने ग्रामीणों संग जमीन पर बैठ किया भोजन; बांटा प्रभावितों का दर्द

जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल एवं जिला स्तरीय अधिकारियों, कार्मिकों ने आपदा प्रभावित क्षेत्र फुलेत, छमरोली, सिमयारा, क्यारा का भ्रमण किया। भ्रमण/निरीक्षण उपरान्त ग्रामवासियों ने जिलाधिकारी से भोजन करने का अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने अन्य अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ जमीन पर बैठकर सामूहिक भोजन किया। जिलाधिकारी ने जल्द ही सभी व्यवस्थाओं एवं मूलभूत सुविधाओं को सुचारू कर दिया जाएगा। साथ ही डीएम ने ग्रामीणों से कहा कि जल्द ही गांव में बहुउद्देशीय शिविर लगाकर गांव वासियों की समस्याओं का एक ही छत के नीचे समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन हर परिस्थिति में आपदा प्रभावित परिवारों के साथ है और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान प्राथमिकता पर किया जा रहा है। प्रभावितों को आवश्यक राहत सामग्री एवं सहायता उपलब्ध कराने हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है। आपदा प्रभावित क्षेत्र में प्रशासन द्वारा लगातार राहत व पुनर्वास कार्य संचालित किए जा रहे हैं। अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी संवेदनशीलता के साथ प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद हेतु तत्पर हैं।

Share this

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed