• Tue. Oct 14th, 2025

मंत्री गणेश जोशी ने सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान, विद्युत विभाग एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अतिवृष्टि से हुए नुकसान की विस्तृत समीक्षा की।  

Share this

मंत्री गणेश जोशी ने सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान, विद्युत विभाग एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अतिवृष्टि से हुए नुकसान की विस्तृत समीक्षा की।

 

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज कैंप कार्यालय में सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान, विद्युत विभाग एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अतिवृष्टि से हुए नुकसान की विस्तृत समीक्षा की।

बैठक में मंत्री जोशी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त हुई मूलभूत सुविधाओं की मरम्मत एवं पुनर्निर्माण कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि सड़कों, पुलों, सी.सी. पैच, जलापूर्ति एवं विद्युत व्यवस्थाओं को तत्काल दुरुस्त करने की दिशा में ठोस कार्रवाई की जाए ताकि जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

मंत्री जोशी ने अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर प्रभावित क्षेत्रों का शीघ्र इस्टीमेट तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि आपदा प्रभावित को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए विभागीय अधिकारी नियमित रूप से क्षेत्र का निरीक्षण करें और त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।

कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि सभी विभाग अपनी कार्ययोजना शीघ्र तैयार करें और बिना किसी देरी के उसे धरातल पर उतारें। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनसुविधाओं की बहाली में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चौहान, अनुज कौशल, अधिशासी अभियंता जल संस्थान राजेंद्र पाल,अधिशासी अभियंता यूपीसीएल राकेश कुमार, सहायक अभियंता सिंचाई विभाग सुरेश चंद्रा, संदीप मित्तल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Share this

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed