• Tue. Oct 14th, 2025

नौकरी का वादा नहीं, काम कर के दिखाया – बोले युवा, धामी जी सबसे बेहतर  

Share this

 

नौकरी का वादा नहीं, काम कर के दिखाया – बोले युवा, धामी जी सबसे बेहतर

 

धामी सरकार ने दी रोजगार की सौगात, 1456 युवाओं को थमाए नियुक्ति पत्र
देहरादून, 14 अक्टूबर – उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में एक बड़ी संख्या में युवाओं को सरकारी नौकरी की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने लोक सेवा आयोग के माध्यम से सचिवालय प्रशासन विभाग में चयनित 109 समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारियों, तथा उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से शिक्षा विभाग में चयनित 1347 सहायक अध्यापकों (एलटी) को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने नियुक्ति पाने वाले सभी युवाओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनकी सरकार युवाओं के भविष्य की रक्षा के लिए पूरी तरह संकल्पित है।
“पारदर्शिता और परिश्रम ही सफलता की कुंजी है” – मुख्यमंत्री धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दौरान विपक्ष और आलोचकों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा,
“आज इतने बड़े पैमाने पर दी गई ये नियुक्तियाँ उन लोगों को करारा जवाब हैं जो सरकार की नीति और नियत पर सवाल उठाते रहे हैं। हमने न सिर्फ भ्रष्ट तंत्र पर प्रहार किया है, बल्कि एक ऐसी पारदर्शी व्यवस्था स्थापित की है, जिसमें केवल मेहनत और ईमानदारी से ही सफलता मिलती है।”
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि पिछले चार वर्षों में उत्तराखंड सरकार ने 26,500 से अधिक युवाओं को सरकारी सेवाओं में नियुक्ति दी है, जो कि अपने आप में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।
नेताओं की उपस्थिति से बढ़ा आयोजन का महत्व
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी के साथ-साथ राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट, और स्थानीय विधायक विनोद चमोली भी मौजूद रहे।
सरकार की नीति पर विश्वास बढ़ा
सरकार की ओर से बड़े पैमाने पर की जा रही पारदर्शी भर्तियों से युवाओं में सरकारी तंत्र के प्रति विश्वास मजबूत हो रहा है। खासतौर पर उन अभ्यर्थियों के लिए ये प्रेरणा है जो मेहनत और ईमानदारी से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।

Share this

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed