मसूरी में पर्यटकों के मोबाईल फोन चोरी करते थे अभियुक्तण

telemedicine
telemedicine

दून पुलिस ने दबोचे 3 शातिर मोबाईल चोर

देहरादून : अभियुक्तगणों के क़ब्ज़े से चोरी के 12 मोबाईल फ़ोन हुए बरामद.

मसूरी में पर्यटकों के मोबाईल फोन चोरी करते थे अभियुक्तण

दिनाँक 25/12/2023 को कोतवाली मसूरी में वादिनी अमृता निवासी जीएमएस रोड देहरादून द्वारा लिखित तहरीर दी कि हम दिनांक 24-12-23 को मसूरी घूमने आए थे तथा अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हमारा मोबाईल चोरी कर लिया गया , तहरीर के आधार पर कोतवाली मसूरी में तत्काल अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया! साथ ही कई व्यक्तियों द्वारा अपने मोबाईल चोरी होने के संबंध में सूचना दी जा रही थी

घटना की गंभीरता को देते हुए दिनांक 25/12/23 को 03 नफर अभियुक्तो को वादिनी के मोबाईल के अतिरिक्त 11 अन्य चोरी के मोबाइलों के साथ गिरफ़्तार किया गया बरामदगी के आधार पार धारा 34/411 ipc की बढ़ोतरी की गयी !

गिरफ्तार अभियुक्तगण-

01-सनी कुमार पुत्र भुवन नोनिया निवासी तीन पहाड़ साहिबगंज झारखंड
02-सौरभ कुमार पुत्र संजय शाह निवासी महाराजपुर तालझारी साहिबगंज झारखंड
03-मणि कुमार पुत्र भुवन नोनिया निवासी तीन पहाड़ साहिबगंज झारखंड

बरामदगी
कुल 12 मोबाइल विभिन्न कंपनी
01 – मोबाइल फोन वनप्लस कंपनी-03
02-मोबाइल फोन एप्पल कंपनी –02
03-मोबाइल फोन रेडमी कंपनी —03
04-मोबाइल फोन ओप्पो कंपनी –01
05-मोबाइल फोन सैमसंग कंपनी -01
06-मोबाइल फोन वीवो कंपनी- 01
07–मोबाइल फोन Narzi कंपनी -01

पुलिस टीम-
1-मनोज असवाल प्रभारी निरीक्षक मसूरी
2-वरिष्ठ उप निरीक्षक गुमान सिंह नेगी
3-महिला उप निरीक्षक भावना
4-कांस्टेबल प्रदीप गिरी
5-कांस्टेबल अमित रावत कोतवाली मसूरी जनपद देहरादून

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here