• Wed. Oct 15th, 2025

कांग्रेस पर दुष्प्रचार का आरोप, चौहान बोले – पहले नकल सामान्य बात थी, धामी सरकार ने तोड़ा माफियाओं का गठजोड़

Share this

कांग्रेस पर दुष्प्रचार का आरोप, चौहान बोले – पहले नकल सामान्य बात थी, धामी सरकार ने तोड़ा माफियाओं का गठजोड़

देहरादून। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि यूकेएसएससी की परीक्षा नकल विहीन संपन्न हुई और एक छोटी घटना को छोड़ दिया जाए तो सरकार की नकल विरोधी मुहिम पूरी तरह से रंग ला रही है।

पार्टी मुख्यालय मे पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए चौहान ने कहा कि जांच मे यह साफ हो चुका है कि एक परीक्षार्थी को नकल कराने की कोशिश की गयी, लेकिन पेपर को आउट नही किया जा सका। हर सेंटर के बाहर कड़े इंतजाम और जैमर लगे थे। हरिद्वार के जिस सेंटर से संबंधित प्रकरण बताया जा रहा है उसे लेकर जांच एजेंसियों ने स्थिति स्पष्ट कर दी है। हालांकि माफिया करतूतों को अंजाम न दे इसके लिए सतर्कता बढ़ाई गई है और सभी व्यवस्थाये चाक चौबंद है। कड़े नकल कानून का खौफ माफियाओं मे देखा जा सकता है, क्योंकि नकल की कोचिंग दे रहे माफिया या तो सलाखों के भीतर हैं अथवा राज्य छोड़कर जा चुके हैं।

चौहान ने कहा कि परीक्षा मे धांधली का आरोप लगाकर दुष्प्रचार कर रही कांग्रेस और पिपक्ष का यह रवैया स्वाभाविक है। क्योंकि प्रतियोगी परीक्षाओं मे पहले नकल सामान्य बात थी और धामी सरकार ने ही माफिया के गठजोड़ को तोड़ा। माफिया को सलाखों के पीछे भेजा और कठोर नकल विरोधी कानून बनाया। लेकिन भ्रष्टाचार और नकल माफिया कांग्रेस राज मे भी सक्रिय रहा। भ्रष्टाचार और नकल जैसे मुद्दे पर कांग्रेस ने आँखे मूंद ली। जैसे ही नकल का मुद्दा संज्ञान मे आया तो सीएम धामी ने न केवल वृहद जांच करायी, बल्कि कड़ा कानून भी बनाया। लेकिन यह भी कांग्रेस पचा नही पाई और युवाओं के हित मे इस बेहतर कार्य पर भी खामियां निकालने लगी।

उन्होंने कहा कि सत्ता से लगातार दूर रही कांग्रेस की यह पीड़ा साफ दिखती रही है। युवाओं को न्याय दिलाने के लिए धामी सरकार के हर निर्णय का विरोध कांग्रेस विपक्ष धर्म मान बैठी है। नकल विरोधी कानून ही नही, बल्कि लव जिहाद, लैंड जिहाद, थूक जिहाद अथवा डेमोग्राफी चेंज जैसे मसलों पर तुष्टिकरण की खातिर कांग्रेस विरोध पर शुरू से ही उतरी है। जन हित के मुद्दों का विरोध करने से ही जनता ने कांग्रेस को दंडित किया है और वर्तमान मे अस्तित्व को तरस रही है।

चौहान ने कहा कि युवा और मातृ शक्ति का धामी सरकार पर पूरा भरोसा है। क्योंकि कांग्रेस जैसे भानुमती के कुनवे से न राज्य का भला होने वाला है और न ही जन सरोकारों से जुड़े मसले हल होंगे। आपसी गुटबाजी के कारण न कांग्रेस जनता के मुद्दों को लेकर आगे आ पा रही है और न ही रचनात्मक विपक्ष की भूमिका का ही निर्वहन कर रही है। कांग्रेस को जनता माफ नही करेगी।

Share this

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *