उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार का एक्शन ओर चिकित्सा अधिकारी शिवकुमार निलंबित.
देहरादून
उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ईमानदरी से अपने कर्तव्य को बड़ी निष्ठा के साथ करनें के लिए राज्य की नौकऱशाही मे अपनी अलग ही पहचान बनाने वाले अफसरो मे शामिल हैं..
वे आजकल लगातार स्वास्थ्य सेवाओं तेजी से सुधारे लाने ऒर
एक्शन लेते हुए देखे जा रहे हैं
आपको बता दे कि स्वास्थय महकमे मे हो रही घटनाओं की समीक्षा भी वे कर रहे हैं जिसके मद्देनजर 19 दिसंबर को पौड़ी जनपद के सतपुली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी शिवकुमार का मामला उनके संज्ञान में आया था बता दे डॉ शिव कुमार के द्वारा मरीज और उनके तीमारदार के साथ नशे की हालत में बदसलूकी की गई थी
ज़ब ये मामला शासन तक पहुंचा तो सचिव स्वास्थ्य ने एक बार फिर तल्ख तेवर दिखाते हुए चिकित्सा अधिकारी शिवकुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है
आपको बता दें कि इससे पहले भी रायपुर और अल्मोड़ा में भी इसी प्रकार का मामला ज़ब सामने आया था जिसके बाद सचिव स्वास्थ्य के द्वारा तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की गई थी.