• Fri. Dec 26th, 2025

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और जिलाधिकारी की पहल से ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ शिविर में सड़क, पेयजल और विद्युत समस्याओं पर कार्रवाई

Share this

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और जिलाधिकारी की पहल से ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ शिविर में सड़क, पेयजल और विद्युत समस्याओं पर कार्रवाई

 

जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी(वि.रा.) केके मिश्रा की अध्यक्षता में डोईवाला ब्लाक की दूरस्थ न्याय पंचायत लालतप्पड़ माजरी ग्रांट के सामुदायिक केंद्र में वृहद बहुउद्देशीय शिविर आयोजित कर आम जनता को लाभान्वित किया गया। शिविर में ग्रामीणों ने अपर जिलाधिकारी के समक्ष 110 शिकायतें/समस्याएं रखी, जिसमें से 23 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शिविर में 1310 लोगों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने शिविर में लगे विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण भी किया। बहुउद्देशीय शिविर में विभागीय अधिकारियों ने जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

अपर जिला अधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता पर उनका निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। किसी भी स्तर पर कोई भी समस्या अनावश्यक लंबित न रहे। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री के निर्देशों पर आम जनता को शत प्रतिशत योजनाओं से आच्छादित करने और स्थानीय स्तर पर जनता की समस्याओं के निराकरण हेतु सभी न्याय पंचायतों में बहुउद्देशीय शिविर लगाए जा रहे है। ताकि प्रत्येक व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके।

बहुउद्देशीय शिविर में न्याय पंचायत माजरीग्रांट के साथ बालकुमारी, लालतप्पड़ पाल बस्ती, मुश्लिम कॉलोनी, कालू वाला के ग्रामीण लोगों ने सड़क, पेयजल, विद्युत से जुड़ी समस्या रखी। शिविर में ग्राम्य विकास विभाग 14, राजस्व विभाग की 15, लोनिवि की 17, सिंचाई की 14, पंचायतीराज की 09, वन विभाग की 08, उरेडा की 05 सहित अन्य विभागों की 28 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें से 23 शिकायतों को मौके पर ही समाधान किया गया।

बहुउद्देशीय शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एलोपैथिक में 271, होम्योपैथिक में 16 तथा आयुर्वेदिक में 75 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं। पशुपालन विभाग ने 211 काश्तकारों को पशु दवाएं उपलब्ध कराई। राजस्व विभाग ने आय, हैसियत, चरित्र एवं पीएम किसान के 36 प्रमाण पत्र निर्गत किए। कृषि विभाग ने 78 एवं उद्यान ने 28 किसानों को कृषि यंत्र, बीज और पीएम किसान निधि प्रदान की। समाज कल्याण विभाग ने 56 पात्र लोगों को वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग पेंशन स्वीकृत की। जिला पूर्ति विभाग ने 95 राशन कार्ड धारकों की केवाईसी करवाई गई। पंचायती राज ने किसान, विधवा, दिव्यांग पेंशन एवं परिवार रजिस्टर के 35 मामलों का निस्तारण किया गया। शिविर में बाल विकास ने 110, एनआरएलएम 82, श्रम विभाग 10, उद्योग 12, एलडीएम 64, डेयरी 25, सहकारिता 07, विद्युत 03, रीप परियोजना 63 लाभार्थियों का लाभान्वित किया गया। सेवायोजन विभाग ने 25 छात्रों की करियर काउंसलिंग की गई।

बहुउद्देशीय शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष सुखन्दिर कौर, डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला, ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह, दर्जाधारी राज्य मंत्री मधु भट्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य पिंकी देवी, मोनिका पाल, परमजीत कौर, पंकज रावत, जिला अध्यक्ष चंद्रभान पाल, जिला मंत्री प्रदीप जेटली, मंडल अध्यक्ष रश्मि देवी सहित एसडीएम अपर्णा ढौंडियाल, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, परियोजना निदेशक विक्रम सिंह सहित विभागीय अधिकारी, अन्य जनप्रतिनिधि एवं बडी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Share this

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed