Share this
पिथौरागढ़ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते कृषि मंत्री गणेश जोशी
सीमांत जनपद पिथौरागढ़ पहुंचने पर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा मंत्री गणेश का किया गया स्वागत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का देवभूमि उत्तराखंड से विशेष लगाव है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी मन की बात कार्यक्रम में भी अक्सर उत्तराखंड की जनता प्राकृतिक संपदा रीति-नीति और लोक परंपराओं का अक्सर जिक्र करते हैं : जोशी
पिथौरागढ़, 03 अक्टूबर।
आगामी 12 अक्टूबर को प्रस्तावित जनसभा के प्रभारी एवं प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी मंगलवार को पिथौरागढ़ पहुंचें, जहां मंत्री गणेश जोशी ने सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में आगामी 11 व 12 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित दौरे को लेकर स्टेडियम का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियां समय पर सुनियोजित ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। मंत्री ने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के भी आदेश दिए। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का देवभूमि उत्तराखंड से विशेष लगाव है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी मन की बात कार्यक्रम में भी अक्सर उत्तराखंड की जनता प्राकृतिक संपदा रीति-नीति और लोक परंपराओं का अक्सर जिक्र करते हैं। मंत्री जोशी ने कहा उत्तराखंडवासी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर उत्साहित है। मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी के उत्तराखंड के प्रति लगाव पर उनका आभार भी जताया। इससे पूर्व पुलिस लाइन मैदान में पिथौरागढ़ आगमन पर मंत्री का पार्टी पदाधिकारियो एवं कार्यकताओं द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी, विधायक विशन सिंह चुफाल, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा, पूर्व विधायक चंद्रा पंत, ज़िलाधिकारी रीना जोशी, सीडीओ वरुण चौधरी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।