देहरादून:बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ से जुड़े आक्रोशित प्रशिक्षित बेरोजगारों, ने शिक्षामंत्री आवास जाकर भर्ती प्रक्रिया में वर्तमान तक के समस्त रिक्त पदों को शामिल करने की मांग, शिक्षामंत्री ने गतिमान भर्ती (प्राथमिक) में अधिकारियों को पद वृद्धि के दिये निर्देश

telemedicine
telemedicine

शिक्षामंत्री ने गतिमान भर्ती (प्राथमिक) में अधिकारियों को पद वृद्धि के दिये निर्देश।

 

 

देहरादून । बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ का सांकेतिक धरना शिक्षा निदेशालय देहरादून में आज दिनांक 2 सितंबर को भी जारी रहा ।
महासंघ से जुड़े आक्रोशित प्रशिक्षित बेरोजगारों ने शिक्षामंत्री आवास जाकर भर्ती प्रक्रिया में वर्तमान तक के समस्त रिक्त पदों को शामिल करने की शिक्षामंत्री अरविंद पांडे से मांग की और पद वृद्धि को लेकर अधिकारियों पर गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में 4000 से भी अधिक पद रिक्त हैं जबकि केवल 2288 पदों में विज्ञप्ति जारी की गई है।

 

 

 

उन्होंने शिक्षामंत्री से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि हजारों बीएड टीईटी प्रशिक्षित आयुसीमा को पार कर गए हैं जिसके लिए गतिमान भर्ती प्रक्रिया में ही पद बढ़ाने की मांग की जा रही है संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी अरविंद राणा व महासचिव बलवीर बिष्ट ने कहा कि वर्तमान में 2288 पदों की भर्ती में डीएलएड व शिक्षामित्रों का ही चयन होना है हम लोगों के लिए बहुत ही कम पद बच रहे हैं जबकि विभाग में 2022 तक सेवानिवृत,पदोनत्ति होने से अभी भी हजारों पद रिक्त हैं। उन्होंने कहा कि बीएड प्रशिक्षितों की नाराजगी पर शिक्षामंत्री ने प्रशिक्षित बेरोजगारों के प्रतिनिधिमंडल व अधिकारियों की संयुक्त बैठक की जिसमे अधिकारियों से रिक्तियों का स्पष्ट व्योरा लेते हुए गतिमान भर्ती प्रक्रिया में 31 मार्च 2022 तक सेवानिवृत होने वाले पदों को शामिल करने के निर्देश दिए।वंही बीएड टीईटी बेरोजगार संघ के अध्यक्ष नरेंद्र तोमर,प्रमोद चौधरी,अभषेक भट्ट,मनोज रावत,प्रीति,रेखा आदि ने कहा कि जब तक गतिमान भर्ती प्रक्रिया में पद वृद्धि नही होती है तबतक प्रशिक्षित बेरोजगारों का धरना प्रदर्शन जारी रहेगा उन्होंने कहा कि प्रदेश के बीएड प्रशिक्षित अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर विगत एक माह से शिक्षा निदेशालय देहरादून में निरंतर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं मगर विभागीय अधिकारियों द्वारा हमारी मांगो पर कोई भी ठोस कार्यवाही नही की जा रही है जिससे प्रदेश के बीएड प्रशिक्षितों में आक्रोश है उन्होंने मांग करते हुए मार्च 2022 तक पदोन्नति, सेवानिवृत्त तथा अन्य कारणों से रिक्त होने वाले सहायक अध्यापक (प्राथमिक) के समस्त पदों को वर्तमान में गतिमान प्राथमिक शिक्षक भर्ती में शामिल कर भर्ती शीघ्र पूर्ण करने की मांग की। शिक्षामंत्री की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों के साथ संगठन की बैठक में
महासंघ के बलवीर बिष्ट,अरविंद राणा,प्रमोद चौधरी,अभिषेक भट्ट जयप्रकाश,अरविन्द शाह, राजीव, नरेश, मनोज,रेखा, प्रीति, उर्मिला सुनीता आदि प्रशिक्षित उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here