• Thu. Mar 13th, 2025

आईसीयू में ताला, टीकाकरण कक्ष में एएनएम मिली नदारद… पढ़े पूरी खबर

Share this

आईसीयू में ताला, टीकाकरण कक्ष में एएनएम मिली नदारद… पढ़े पूरी खबर

जिलाधिकारी सविन बंसल ने राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश का किया औचक निरीक्षण पढ़े पूरी खबर..

बिना सूचना के चिकित्सालय पंहुचे डीएम,औचक निरीक्षण से अधिकारियों की हालत हो गई टाइट…

स्वयं वाहन चलाकर चिकित्सालय पहुंचे जिलाधिकारी,राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश का किया औचक निरीक्षण, लगाई फटकार रोका वेतन

जिलाधिकारी ने लाइन में लगकर बनाई स्वयं ओपीडी पर्ची, और यह दिए निर्देश

चिकित्सालय में आधा घंटा व्यतीत करने के उपरांत लगी चिकित्सकों में चिकित्सा स्टाफ को डीएम की उपस्थिति की भनक

मरीज एवं तीमारदारों की सुध लेने चिकित्सालय पंहुचे डीएम,
किया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी ने मरीजों से जाना उनका हाल-चाल सफाई व्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी

निराश्रित वार्ड में मरीजों को नीचे लिटाए जाने पर जताई गहरी नाराजगी,

चिकित्सालय में सीट पर नहीं मिले चिकित्सक, वार्ड खाली होने पर पूछा कारण

चिकित्सालय में 5 से 6 विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात होने के उपरांत भी वार्ड खाली तथा ऑपरेशन थिएटर में कोई मरीज न होने पर पूछा कारण

चिकित्सालय में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक के उपस्थित न रहने तथा अव्यवस्थाओं पर वेतन रोकने के निर्देश

 

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ऋषिकेश को अव्यवस्थाओं पर लगाई फटकार रिकॉर्ड सहित किया तहसील दिवस में तलब

गढ़वाल का बेस अस्पताल होने के बाद भी चिकत्सालय में वार्ड खाली एवं मरीज का ना होना, तथा चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं पर जताई गहरी नाराजगी

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ऋषिकेश सहित, ड्यूटी से नदारद मिले 4 चिकित्सकों का वेतन रोका तथा, प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज करने के निर्देश

आईसीयू में ताला, टीकाकरण कक्ष में एएनएम मिली नदारद… पढ़े पूरी खबर

चिकित्सालय की खराब सफाई व्यवस्था पर सम्बंधित सफाई ठेकेदार पर ,50 हजार का अर्थदंड की कार्रवाई…

Share this

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *