• Sun. Feb 23rd, 2025

श्रीनगरः विकासखंड कीर्तिनगर के डागर पट्टी के बैंजवाड़ी गांव के अमन भंडारी का एनडीए यानी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (National Defence Academy) में चयन हुआ है. अमन के एनडीएम में चयन होने पर गांव और परिजनों में खुशी की लहर है. अमन आगामी जुलाई महीने से राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खड़गवासला में प्रशिक्षण लेंगे.

Byadmin

Jun 20, 2022 #Big brakinge
Share this

ख़ास ख़बर : श्रीनगर /कीर्तिनगर के अमन भंडारी का NDA में चयन, गांव में खुशी की लहर

 

श्रीनगरः विकासखंड कीर्तिनगर के डागर पट्टी के बैंजवाड़ी गांव के अमन भंडारी का एनडीए यानी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (National Defence Academy) में चयन हुआ है. अमन के एनडीएम में चयन होने पर गांव और परिजनों में खुशी की लहर है. अमन आगामी जुलाई महीने से राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खड़गवासला में प्रशिक्षण लेंगे.

बता दें कि टिहरी जिले के बैंजवाड़ी गांव निवासी दर्शन सिंह भंडारी और प्रीति के बेटे अमन भंडारी एनडीए के लिए चयनित हुए हैं. अमन को दूसरे प्रयास में यह सफलता हासिल हुई है. उन्होंने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल बीएचईएल हरिद्वार से की है. उनके पिता दर्शन सिंह भंडारी सीआईएसएफ में इंस्पेक्टर (CISF Inspector Darshan Singh Bhandari) के पद पर कार्यरत हैं, जबकि माता प्रीति उत्तराखंड बाल विकास विभाग में सुपरवाइजर के पद पर हरिद्वार में तैनात हैं.

अमन भंडारी ने संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित एनडीए की परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 267वीं रैंक हासिल की है. इसमें उन्होंने भारतीय थल सेना में सेवा देने का विकल्प चुना. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों और माता-पिता के आशीर्वाद और अपनी मेहनत को दिया है. राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खड़गवासला में ट्रेनिंग के बाद अमन भंडारी अफसर बन जाएगा.

Share this

By admin

विधानसभा बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड (उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश और भूमि व्यवस्था अधिनियम, 1950) (संशोधन) विधेयक, 2025 पर चर्चा के दौरान कहा कि यह संशोधन भू सुधारों में अंत नहीं अपितु एक शुरुआत  
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण के रजत जयंती वर्ष में बजट का आकार एक लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। यह दर्शाता है कि राज्य आर्थिक रूप से सशक्त हो रहा है और विकास के नए आयाम गढ़ रहा है  
राज्य सरकार का यह फैसला शहीदों के परिवारों के प्रति सरकार की संवेदनशीलता और सम्मान को दर्शाता है।इस निर्णय से न केवल परिवारों को आर्थिक संबल मिलेगा, बल्कि उन्हें समाज में एक सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर भी प्राप्त होगा  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed