ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिंह राणाने ली विकास कार्यो की समीक्षा बैठक क्या कुछ रहा ख़ास पढे ये रिपोर्ट
ब्लॅाक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने विकास खण्ड द्वारीखाल मुख्यालय में विभागवार समीक्षा बैठक ली विकास खण्ड के द्वारा राज्य वित्त 14 – 15 वित्त के कार्यो की समीक्षा बैठक में लेखाकार द्वारा स्पष्ट जानकारी न देने पर प्रमुख द्वारा नाराजगी व्यक्त की उन्होनो सम्बन्धित ग्राम विकास अधिकारी लेखाकार, खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि एक सप्ताह में योजनाओ की वित्तीय एवं भोतिक प्रगति की समीक्षा की जायेगी इस पर विशेष ध्यान दिया जाये। लेखाकार पी.डी. सनवाल द्वारा बताया गया कि वर्ष 2020-21 में कुल 55 योजनाये स्वीकृत थी जसमे से 19 कार्य पूर्ण हो चुके है तथा अन्य कार्य प्रगति पर है तथ 42.50लाख रू0 निर्माण कार्य पर व्यय हो चुके है वर्ष 2021-22 राज्य वित्त में 26 योजनाये स्वीकृत हुई है तथ 14 पूर्ण हुई है तथा केन्द्रिय वित्त में 50.13 लाख प्राप्त हुये जिसमे 17 योजनाये स्वीकृत थी तथा एक योजना पूर्ण हुई वर्ष 2022-23 में बजट प्राप्त नही हुआ 15 वित्त में 31 योजनाये प्रस्तावित की गई। इस सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे योजनाओ का स्थलीय सत्यापन भी करवाये तथ निर्माण कार्यो को समय से पूर्ण करवाते हुए, प्रगति आख्या प्रस्तुत करे तथा कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दे मनरेगा के कार्यो की समीक्षा में डी.पी.ओ. श्री अशवत बडत्वाल द्वारा बताया गया की वर्तमान में मनरेगा में कार्य स्वीकृत है योजना पर कार्य गतिमान है विकास खण्ड में 1 अप्रेल 2022 से अब तक 47528 श्रम दिवस सृजित किये गये जिसमे एक करोड एक लाख 23 हजार चार सौ चोसठ रू0 का भुकतान अकुशल श्रमिको को किया गया सामाग्री अंश में 1 करोड 46 लाख देनदारी है 1 करोड 17 लाख रू0 की एम.आई.एस की फीडिंग की जा चुकी है इस पर प्रमुख द्वारा निर्देशित किया गया कि रोजगार परक योजना के व्यक्तिगत लाभार्थी योजना में मुर्गी बाडा, बकरी बाडा, गौशाला, नै पिट इत्यादि निर्मित किये जाये तथा योजनाओ का भोतिक सत्यापन करे और कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे।
प्रधान मंत्री आवास योजना के अन्तर्गत वर्ष 2020-21 में 51 आवास स्वीकृत 30 आवास पूर्ण 21 आवास प्रगति पर 15 दिन में पूर्ण हो जायेगे। वर्ष 2021-22 में 8 आवास स्वीकृत 3 पूर्ण 5 प्रगति पर 1 माह में पूर्ण हो जायेगे आवास निर्माण कार्यो में गुणवत्ता का विशेष घ्यान दे एवं आवास निर्माण कार्य समय से पूूर्ण करवाये।
एन.आर.एल.एम की समीक्षा में बी.एम.एम शोरभ निरमोही द्वारा बताया गया कि सी.सी.एल में 155 का लक्ष्य था जसके सापेक्ष 72 सी.सी.एल किये गये ग्राम संगठन 48 तथा 3 कलस्टर गठन किये गये मुख्य मंत्री प्रोतसाहन राशि 226 समूह को 12000 रू0 के हिसाब से प्रेषित किये गये 25 स्वयं सहायता समूह अवेदन हेतु प्रेषित किये गये लखपती दीदी एप्प का सर्वे का कार्य सुरू किया गया है प्रमुख द्वारा निर्देशित किया गया है कि बी.एम.एम ग्रामो में जाकर स्वयं सहायता समूह के सदस्यो से विचार विमर्स कर उनको योजनाओ से लाभान्वित करे।
ग्राम पंचायत की समीक्षा बैठक में सज्जन सिंह रावत सहायक विकास अधिकारी पंचायत द्वारा बताया गया कि वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 में 97 ग्राम पंचायतो में 6 करोड 86 लाख 4 हजार रू0 की धनराशि प्रप्त हुई है जिसमे 4 करोड 92 लाख 5 हजार रू0 की धनराशि ग्राम पंचायत द्वारा योजनाओ पर व्यय की गई है जिसमे 298 योजनाये पूर्ण हो गई है तथ 56 योजनाओ पर कार्य प्रगति पर है उक्त सम्बन्ध में प्रमुख द्वारा निर्देशित किया गया कि वर्ष 2020-21,2021-22 व 2022-23 की योजनावार व्यय विवरण सहित एवं ग्राम पंचायतो मे निरीक्षण कर निरीक्षण अख्या खण्ड विकास अधिकारी को उपलब्ध कराये।
पंचायत भवन की प्रगति समीक्षा में हतनूड लं0 ग्राम पंचायत में जिला योजना एवं पंचायतराज विभाग से 24लाख रू0 की धनराशि से पंचायत भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है निम्न पंचायत भवन में कार्य प्रगति पर है 1 गूम ढा0 2 बखरोडी गॉव 3 गूम लंगूर 4 रिंगवाडगांव 5 जमेली 6 बिरमोली 7 जल्ठा 8 पाटली प्रमुख द्वारा निर्देशित किया गया कि उक्त पंचायत भवनो के निर्माण कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे एवं निर्माण कार्य समय से पूर्ण करे।
राशन कार्ड की समीक्षा बैठक के दौरान सहायक विकास अधिकारी पं0 द्वारा बताया गया कि वर्तमान में राशन कार्डो की जॉच जारी है लेकिन कतिपय राजस्व विभाग के राजस्व उप निरीक्षक राशन कार्ड सत्यापन में सहयोग नही कर रहे है प्रमुख द्वारा अवगत कराया गया कि आप लिखित रूप में प्रस्तुत करे तथा पात्र परिवारो के अन्त्योदय राशन कार्ड राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के राशन कार्ड बनाने की औपचारिकता पूर्ण करे जिससे पात्र परिवारो को खाद्यान योजना का लाभ मिल सके अभी तक विकास खण्ड में 773 कार्ड निरस्त किये जा चुके है जिसमे अन्त्योदय के 183 राशन कार्ड राष्ट्रीय खाद्य योजना के 519 राशन कार्ड एवं राज्य खाद्य सुरक्षा के 71 राशन कार्ड निरस्त किये जा चुकेे है।
समाज कल्याण की समीक्षा बैठक में सज्जन सिह रावत सहा0 समाज कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्तमान में वृद्धावस्था पेंशन विधवा पेंशन विकलंग पेंशन और किसान पेंसन का सत्यापन कार्य चल रहा है सत्यापन के बाद ही सम्बन्धित पेंसन धारको को पेंसन उपलब्ध हो पायेगी प्रमुख द्वारा निर्देशित किया गया है कि विकास खण्ड में कोई भी पात्र लाभार्थि योजना के लाभ से वंछित न रहे इसके लिये सम्बंधित अधिकारी जिमेदार रहेगे अन्त में प्रमुख द्वारा विकास खण्ड के प्रतेक पटल का निरीक्षण कर स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया।
प्रमुख के निर्देशानुसार विकास खण्ड मुख्यालय द्वारीखाल में आधार कार्ड बनाने का कार्य दिनांक 23-07-2022 से सुरू किया गया है सभी कर्मचारी अधिकारी इसका प्रचार प्रसार करवा दे।