Share this
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने काशीपुर में भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी सुरेंद्र कौर के पक्ष में मतदान की अपील

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने काशीपुर के ढकियाकला क्षेत्र में भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी सुरेंद्र कौर के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया।
अपने संबोधन में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि सुरेंद्र कौर एक समर्पित कार्यकर्ता हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा वह पार्टी है, जिसका नेतृत्व विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता और हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करते हैं। कैबिनेट मंत्री ने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि भाजपा की नीति और नियत दोनों ही विकास पर केंद्रित हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार के पंचायत चुनाव में भी जनता ने भाजपा के पक्ष में मतदान का मन बना लिया है। अपने उद्बोधन के अंत में मंत्री जोशी ने लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने और अपने मताधिकार का उपयोग करने की भी अपील की।
बैठक के दौरान भाजपा नेता राजेश कुमार, भाजयुमो प्रदेश महामंत्री रवि पाल, कैप्टन (सेनि) बच्चन सिंह रावत, कमलेश कुमार, भगत प्रधान, परविंदर, आलोक कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे।