• Mon. Jan 20th, 2025
Share this

 

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारी सरकार उत्तरकाशी के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को उत्तरकाशी नगर पालिका क्षेत्र से भाजपा के पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी श्री किशोर भट्ट जी एवं अन्य सभासद प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित रोडशो में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि प्रदेश में जगह-जगह मिल रहे जनसमर्थन से स्पष्ट है कि पूरे प्रदेश के सभी नगर निकाय में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश में शीतकालीन यात्रा की शुरुआत की है जो आने वाले समय में आर्थिकी का बहुत बड़ा साधन बनेगी।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि इस समय प्रदेश में भर्तियों का कालखंड चल रहा है। पिछले तीन साल में 19 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान की जा चुकी है। हमारी सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, बिजली, इंफ्रास्ट्रक्चरका समग्र विकास सुनिश्चित कर रही है।

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों सामने आए गोकशी के मामले में हमारी सरकार कठोतरम कार्रवाई सुनिश्चित कर रही है। प्रदेश की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। प्रदेश में धर्मांतरण, लैंड जिहाद, थूक जिहाद, दंगा के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि हमारी सरकार उत्तरकाशी के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए यहां पर कई योजनाएं चलाई जा रही है। ट्रिपल इंजन सरकार बनने के बाद उत्तरकाशी नगर पालिका क्षेत्र की जो भी समस्याएं हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाएगा।

इस अवसर पर विधायक श्री सुरेश चौहान, पुरोला के विधायक श्री दुर्गेश्वर लाल पूर्व विधायक, पूर्व विधायक श्री विजयपाल सजवाण, प्रदेश महामंत्री श्री आदित्य कोठारी, भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री सतेंद्र राणा, श्री उदयवीर चौहान, श्री सूरतराम नौटियाल, डॉ. स्वरा, श्री रमेश चौहान, श्री शांति गोपाल रावत, सुधा गुप्ता, विनीता रावत, श्री शैलेंद्र सिंह, श्री नागेंद्र सिंह चौहान समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे।

Share this

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *