• Tue. Jul 1st, 2025
Share this

यात्रियों की बड़ी संख्या को देखते हुए हमारी सरकार सुगम एवं सुरक्षित यात्रा हेतु कृत संकल्पित है:धामी

मुख्यमंत्री धामी ने चारधाम यात्रा 2024 की तैयारियों के संबंध में ली बैठक, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

चारधाम समेत यात्रा मार्गों पर विद्युत, पेयजल और सड़कों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्यमंत्री धामी ने दिए

धामी ने निर्देश दिए कि बाहर से आने वाले यात्रियों को चारधाम यात्रा से संबंधित अपडेट देने के लिए सोशल मीडिया का बेहतर प्रयोग किया जाए

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यात्रा में आने वाले वाहन चालकों के रहने और सोने की व्यवस्था की जाए

मुख्यमंत्री धामी ने निर्देश दिए हैं कि
यात्रा ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी अलर्ट मोड पर रहें

चारधाम यात्रा संबंधित निर्देशिका विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए:धामी

 

होटल, गेस्ट हाउस एवं होम स्टे में भी चारधाम यात्रा संबंधित निर्देशिका विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए:धामी

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा-2024 के लिए अभी तक लगभग 15 लाख श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है, निश्चित तौर पर इस बार सभी रिकॉर्ड टूटेंगे

 

यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक छह घंटे के बाद सुरक्षा में तैनात कर्मियों को आराम दिया जाए:धामी

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में चारधाम यात्रा 2024 की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक के दौरान अधिकारियों को चारधाम समेत यात्रा मार्गों पर विद्युत, पेयजल और सड़कों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए
है
मुख्यमंत्री धामी ने निर्देश दिए हैं कि
यात्रा ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी अलर्ट मोड पर रहें। यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक छह घंटे के बाद सुरक्षा में तैनात कर्मियों को आराम दिया जाए। वही मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यात्रा में आने वाले वाहन चालकों के रहने और सोने की व्यवस्था की जाए
धामी ने निर्देश दिए कि बाहर से आने वाले यात्रियों को चारधाम यात्रा से संबंधित अपडेट देने के लिए सोशल मीडिया का बेहतर प्रयोग किया जाए..
होटल, गेस्ट हाउस एवं होम स्टे में भी चारधाम यात्रा संबंधित निर्देशिका विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा-2024 के लिए अभी तक लगभग 15 लाख श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है, निश्चित तौर पर इस बार सभी रिकॉर्ड टूटेंगे
यात्रियों की बड़ी संख्या को देखते हुए हमारी सरकार सुगम एवं सुरक्षित यात्रा हेतु कृत संकल्पित है

Share this

By admin

मंत्री जोशी ने कहा कि डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए जो चेतावनी दी थी, एक देश में दो विधान, दो निशान और दो प्रधान नहीं चलेंगे। वह सिर्फ नारा नहीं, बल्कि राष्ट्र की एकता के लिए दिया गया उनका तेजस्वी संदेश था  
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्पष्ट और कठोर निर्देशों के बाद, प्रशासन ने एक निर्णायक और साहसी कदम उठाया है—हरिद्वार को अतिक्रमण मुक्त बनाने की दिशा में “सनातन अभियान” की शुरुआत।  
मंत्री जोशी ने कहा कि इस दौर में पीड़ा उठाने वाले लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित करना मेरा सौभाग्य है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed