• Sun. Feb 23rd, 2025

पहाड़ के युवा चमन वर्मा को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने उनके प्रयासों की प्रशंसा की और उनके ट्रेनिंग आदि के लिए हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया साथी खेल सचिव को दिशा निर्देश जारी किये

Share this

पहाड़ के युवा चमन वर्मा को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने उनके प्रयासों की प्रशंसा की और उनके ट्रेनिंग आदि के लिए हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया साथी खेल सचिव को दिशा निर्देश जारी किये

बोले धामी पहाड़ के युवाओं में बहुत प्रतिभाएं हैं, बस उन्हें तराशने और सही प्लेटफॉर्म देने की जरूरत है, चमन का हर सहयोग करेगी धामी सरकार, चमन ने जताया मुख्यमंत्री धामी का आभार

पहाड़ के ‘हीरो’ को मिला मुख्यमंत्री धामी का साथ
मुख्यमंत्री धामी ने खोज निकाली प्रतिभा..
उत्तराखंड का पहाड़ हो या मैदान
कुमाऊं हो या फिर गढ़वाल…
यह क्षेत्र हो तराई का….
यहां हर तरफ आपको नजर आएगी प्रतिभा..जी हा उत्तराखंड में अपनी हैरतअंगेज स्टंट की वजह से सोशल मीडिया पर छाए चमन वर्मा को सीएम पुष्कर धामी का साथ मिल गया है.

जी हां चमन के इन गजब के स्टंट से मुख्यमंत्री धामी प्रभावित हुए और धामी ने पहले उनसे फोन पर बात की और फिर उन्हें मुख्यमंत्री आवास आने का न्यूता दिया
जिसके चलते ये मुख्यमंत्री आवास में जनपद अल्मोड़ा के चमन वर्मा ने मुख्यमंत्री धामी से
भेंट की।..
और वहां भी अपने साहसिक करतब दिखाये….स्टंट दिखाएं..

पहाड़ के युवा चमन वर्मा को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने उनके प्रयासों की प्रशंसा की और उनके ट्रेनिंग आदि के लिए हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया साथी खेल सचिव को दिशा निर्देश जारी किये..
धामी ने उन्होंने कहा कि पहाड़ के युवाओं में बहुत प्रतिभाएं हैं, बस उन्हें तराशने और सही प्लेटफॉर्म देने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें युवाओं का प्रेरणाश्रोत भी बताया।
चमन वर्मा का सपना हैं कि वे एथलीट बनकर उत्तराखंड के लिए कुछ कर पाएं… जिसमें उनके साथ दे रहे हैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी
विकल्प रहित संकल्प की टीम से चमन वर्मा ने अपनी निजी जिंदगी और अपने स्टंट को लेकर कई तरह की बातें कही… चमन वर्मा ने बताया था कि कैसे वो इतनी शानदार और खतरनाक स्टंट कर लेता है. छोटे से गांव अल्मोड़ा के मासी में रहकर ही चमन वर्मा ने अपने शरीर को जिस तरह से एक अलग आकार में ढाला है, उसको देखकर हर कोई हैरान है.
अगर उसको किसी का साथ मिलता है तो वो एक बेहतर एथलीट बनाकर राज्य का नाम रोशन कर सकता.. था..
लेकिन चलिए जो आज तक नहीं हुआ वह आज हो गया…
धामी ने चमन वर्मा जैसी प्रतिभा को खोज निकला..
मुख्यमंत्री आवास में निमंत्रण दिया..
खेल सचिव को चमन वर्मा की हर संभव मदद देने का निर्देश दिया…

जिसके लिए चमन वर्मा ने मुख्यमंत्री धामी का धन्यवाद आभार व्यक्त किया..
हमारा गढ़वाल हो या कुमाऊं हर जगह पर उत्तराखंड के नौजवान हर क्षेत्र में बेहतर कार्य कर सकते हैं.. और कर रहे हैं
ऐसे में धामी सरकार ऐसे होनहारों को.. खोज खोज कर आगे ला रही है . और उनकी हर संभव मदद भी कर रही है… जिसके लिए मुख्यमंत्री धामी जी का धन्यवाद.

Share this

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed