जनपद बागेश्वर – कपकोट के पास खाई में गिरा वाहन, SDRF ने किया रेस्क्यू..एक की मौत दो घायल

telemedicine
telemedicine

जनपद बागेश्वर – कपकोट के पास खाई में गिरा वाहन, SDRF ने किया रेस्क्यू..एक की मौत दो घायल

 

आज दिनांक 10.09.2022 को तहसीलदार कपकोट द्वारा SDRF को सूचित कराया गया कि एक वाहन कपकोट,बागेश्वर रोड पर गडेरा में खाई में गिर गया है।

उक्त सूचना प्राप्त होते SDRF टीम मुख्य आरक्षी राजेंद्र सिंह मेहरा के हमराह मय रेस्क्यू उपकरण सहित घटनास्थल के लिए तत्काल रावना हुई।

घटनास्थल पर पहुँचकर देखा गया कि एक वाहन लगभग 50 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ है व वाहन में तीन लोग सवार है। SDRF टीम द्वारा रोप के माध्यम से खाई में उतरकर वाहन तक पहुंच बनायीं। दो घायल व्यक्ति को अस्पताल रवाना किया गया व वाहन में एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला । टीम द्वारा शव को स्ट्रेचर के माध्यम से खाई से निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

*मृतक का नाम*

खीम राम उम्र -55 पुत्र श्री ग़ुमान राम
निवासी ग्राम गडेरा कपकोट जिला बागेश्वर

*रेस्क्यू टीम का विवरण*

मुख्य आरक्षी राजेंद्र सिंह मेहरा
आरक्षी प्रेम सिंह
आरक्षी टिका कार्की
आरक्षी अमित टम्टा
आरक्षी सोहन चौबे
चालक जीतेन्द्र सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here