EPFO : अब घर बैठे मोबाइल एप से जमा कीजिए जीवित प्रमाणपत्र

telemedicine
telemedicine

13 जुलाई
EPFO : अब घर बैठे मोबाइल एप से जमा कीजिए जीवित प्रमाणपत्र

 

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के पेशनरों को अब सालाना जीवन प्रमाणपत्र जमा कराने के लिए बैंक, डाकघर या पीएफ ऑफिस नहीं जाना पड़ेगा। मोबाइल एप से घर बैठे फेस डिटेक्शन के जरिये जीवन प्रमाणपत्र जमा कर सकेंगे।
क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त विश्वजीत सागर ने बताया कि पेंशनरों के लिए जीवन प्रमाण पत्र देने की नवंबर माह की बाध्यता समाप्त कर दी गयी है। अब पेंशनर जीवन प्रमाण पत्र किसी भी माह अपडेट करा सकता है। यदि किसी ने जुलाई में जीवन प्रमाण पत्र अपडेट कराया है तो वह अगले साल जुलाई तक वह वेलिट रहेगा। उन्होंने बताया कि ईपीएफओ जल्द मोबाइल एप से जीवन प्रमाणपत्र जमा करने की प्रक्रिया को लांच करने जा रहा है। अभी पायलट प्रोजेक्ट चल रहा है, जिसमें देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय को भी शामिल किया गया है। इसमें गढ़वाल मंडल के सात जिलों के 40 हजार ईपीएफओ पेंशनरों को इसका लाभ मिलेगा।

देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय से जुड़े पेंशनरों को जीवन प्रमाणपत्र एप को लेकर जागरूक किया जा रहा है, अभी ट्रायल किए जा रहे हैं। ट्रायल के अच्छे नतीजे सामने आए हैं। कई पेंशनरों का एप के जरिये जीवन प्रमाणपत्र भरा गया है, यह ऑनलाइन कार्यालय को मिल भी गए हैं। यह एप आधार के सर्वर से जुड़ा है। आधार के फेस डिटेक्शन डाटा के जरिये यह वेरिफिकेशन करेगा। उन्होंने कहा कि बैंक या डाकघरों में बुजुर्ग लोगों के फिंगर स्केनिंग में समस्या आती है। फेस डिटेक्शन में यह समस्या नहीं रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here