Share this

राज्य की सबसे महत्वपूर्ण परियोजना पर तेज़ी—डीएम का टाइमबाउंड आदेश

राज्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण और मुख्यमंत्री की शीर्ष प्राथमिकता वाली लखवाड़–व्यासी जल विद्युत परियोजना की प्रगति को लेकर जिलाधिकारी सविन बंसल ने गुरुवार को समीक्षा बैठक में कड़े निर्देश जारी किए। डीएम ने स्पष्ट कहा कि परियोजना में किसी भी स्तर पर देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डीएम बंसल ने निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों को मुआवजा और अनुग्रह राशि का भुगतान टाइमबाउंड तरीके से पूरा किया जाए। परियोजना क्षेत्र में अधिग्रहित भूमि पर स्थित परिसंपत्तियों के मूल्यांकन कार्य को 10 दिनों में हर हाल में पूरा करने के आदेश दिए गए। गणना सीट समय पर उपलब्ध न कराने पर यूजीवीएनएल के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए 05 दिसंबर तक गणना सीट सौंपने की चेतावनी दी गई।
प्रभावितों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए डीएम ने सभी विभागों—यूजीवीएनएल, राजस्व और अन्य संबंधित अधिकारियों को सप्ताह में एक दिन स्थानीय स्तर पर कैंप लगाकर एक ही छत के नीचे आपत्तियों के निस्तारण का निर्देश दिया।
बैठक में प्रभावितों ने उन परिवारों का मुद्दा उठाया, जो मार्च 2023 से पहले पृथक थे पर पोर्टल पर बाद में दर्ज हुए। इस पर डीएम ने कहा कि पात्र परिवारों को लाभ दिलाने हेतु प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।
डीएम ने कहा कि यह परियोजना राज्य के विकास और ऊर्जा सुरक्षा के लिए अत्यंत निर्णायक है, इसलिए सभी विभाग अपनी जिम्मेदारी गंभीरता से निभाएं और कार्यों में तेजी लाएँ
