• Wed. Oct 22nd, 2025

फूलचंद नारी शिल्प इंटर कॉलेज में श्री महंतइन्दिरेश अस्पताल का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर    

Share this

 

फूलचंद नारी शिल्प इंटर कॉलेज में श्री महंतइन्दिरेश अस्पताल का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

 

“स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन और उज्ज्वल भविष्य बसता है।” इसी उद्देश्य को साकार करते हुए श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने फूलचंद नारी शिल्प इंटर कॉलेज में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। इस अवसर पर 353 छात्राओं, शिक्षकों एवं स्टाफ सदस्यों ने स्वास्थ्य परामर्श और जांच सेवाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन में स्वास्थ्य के महत्व को और गहराई से समझा।
फूलचंद नारी शिल्प इंटर कॉलेज में शिविर का शुभारंभ प्रधानाचार्य मोना बाली ने किया। शिविर में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के विभिन्न विभागों से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों ने प्रतिभागियों को न केवल परामर्श दिया, बल्कि ईसीजी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर जैसी आवश्यक जांचें भी पूरी तरह निःशुल्क कीं। साथ ही रोगियों को आवश्यकता अनुसार दवाइयाँ भी मुफ्त प्रदान की गईं।
शिविर में चिकित्सा परामर्श देने वाले प्रमुख डॉक्टरों में मेडिसिन विभाग से डॉ. मो.राशिद एवं डाॅ आरजू गोयल, शिशु रोग विभाग से डॉ. रजनी गुर्जर, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग से डॉ. सिमरन डांग, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपांक चैधरी, ईएनटी विभाग से डॉ. दीक्षा लोहानी, सर्जरी विभाग से डॉ. अरुण, तथा नेत्र रोग विभाग से डॉ. राजेश्वर सिंह ने चिकित्सकीय परामर्श दिया।
कॉलेज की प्रधानाचार्या मोना बाली ने कहा “यह स्वास्थ्य शिविर केवल चिकित्सा सेवा नहीं, बल्कि समाज के प्रति संवेदनशीलता और सेवा-भावना का प्रतीक है। श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज जी शिक्षा, स्वास्थ्य और जनकल्याण के सच्चे प्रेरणास्रोत हैं। उनका यह कार्य आज की पीढ़ी को सेवा और सहयोग की राह पर आगे बढ़ने का मार्ग दिखाता है।” शिविर को सफल बनाने में शीतल, गीता कुमार, सुधा रानी, विजय लक्ष्मी, पूनम कन्नोजिया, बीना सहितश्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के उप वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी सुहेब खान एवं जनसंपर्क अधिकारी दिनेश रतूड़ी का विशेष योगदान रहा

Share this

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *