• Wed. Feb 5th, 2025
Share this

प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में आज भारत की विश्व में अपनी एक अलग पहचान: धामी

 

उत्तराखंड (रोड, रेल, रोप वे कनेक्टिविटी) के विकास कार्यों एवं योजनाओं के माध्यम से देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में सम्मिलित होने के लिए निरंतर प्रयासरत है : धामी

 

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट: दुबई पहुंचने पर भारतीय प्रवासियों ने किया धामी का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन, भव्य स्वागत देख धामी हुए भावुक

 

मुख्यमंत्री धामी ने प्रवासी उत्तराखंडायों के अपनी संस्कृति एवं परंपरा से जुड़े रहने की पहल को अत्यंत सराहनीय बताया

मुख्यमंत्री धामी ने दुबई मे
उत्तराखंड की पहचान पहाड़ी टोपी पहनाकर अपनेपन का संदेश दिया

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री धामी ने प्रवासी उत्तराखंडियों को साल में एक बार उत्तराखंड आकर अपनी जड़ों को जानने का बोध भी कराया

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिसंबर में देहरादून में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से पूर्व दुबई पहुंचने के उपरांत सर्वप्रथम दुबई में निवास कर रहे भारतीय प्रवासियों एवं उत्तराखंड एसोसिएशन आफ यूएई द्वारा आयोजित भव्य स्वागत एवं अभिनंदन समारोह में सम्मिलित हुए।

जहां एक और संगठन के पदाधिकारीयों ने मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री का पारंपरिक पहाड़ी टोपी पहनाकर स्वागत किया, वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संगठन के सभी पदाधिकारीयों को उत्तराखंड की पहचान पहाड़ी टोपी पहनाकर अपनेपन का संदेश दिया।
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रवासी उत्तराखंडियों को साल में एक बार उत्तराखंड आकर अपनी जड़ों को जानने का बोध भी कराया, उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में जहां एक और भारत देश विश्व में अपनी एक अलग पहचान बना रहा है, वहीं उत्तराखंड भी धार्मिक पर्यटन, अध्यात्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के साथ-साथ ट्रिपल आर (रोड, रेल, रोप वे कनेक्टिविटी) के क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों एवं योजनाओं के माध्यम से देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में सम्मिलित होने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
दुबई में देवभूमि उत्तराखंड के प्रवासी नागरिकों द्वारा मंत्र मुग्ध करने वाली विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां से अत्यंत प्रभावित होकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रवासी उत्तराखंडायों के अपनी संस्कृति एवं परंपरा से जुड़े रहने की पहल को अत्यंत सराहनीय बताया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के साथ-साथ सचिव मुख्यमंत्री मीनाक्षी सुंदरम, विनय शंकर पांडे, शैलेश बगोली एवं सिडकुल के महानिदेशक रोहित मीणा भी उपस्थित रहे।

Share this

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *