• Sat. Aug 2nd, 2025
Share this

नरेन्द्रनगर स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक को अब Government Intergrated Institute of Engineering & Technology, Narendranagar के नाम से जाना जायेगा

इसके साथ ही शैक्षणिक सत्र 2023-24 से संस्थान में B.Tech (Computer Science & Engineering) एवं आर्टिफिशियल इण्टेलीजेन्स (AI) के कोर्स संचालन की अनुमति प्रदान कर दी गई है।

अब इस शैक्षणिक सत्र से संस्थान में (Computer Science & Engineering) में 60 सीट एवं आर्टिफिशियल इण्टेलीजेन्स (AI) में 30 सीट पर प्रवेश एवं पठन-पाठन का संचालन हो सके।

शासन के तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा प्रस्तुत समेकित प्रस्ताव पर कैबिनेट  मंत्री सुबोध उनियाल    (तकनीकी शिक्षा) द्वारा अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है।

संस्थान में यह स्नातक स्तर के पाठयक्रम होंगे। इसके लिए यहाँ पर AICTE के मानकानुसार स्टाफ, फैकल्टी की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। संस्थान में स्नातक स्तर के यह दो पाठ्यक्रम शुरू होने से समीपवर्ती क्षेत्रों के अभ्यर्थी लाभान्वित हो सकेंगे।

Share this

By admin

संगठन को और अधिक गतिशील व मजबूत बनाने का संकल्प दोहराया प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने
मंत्री जोशी ने कहा कि डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए जो चेतावनी दी थी, एक देश में दो विधान, दो निशान और दो प्रधान नहीं चलेंगे। वह सिर्फ नारा नहीं, बल्कि राष्ट्र की एकता के लिए दिया गया उनका तेजस्वी संदेश था  
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्पष्ट और कठोर निर्देशों के बाद, प्रशासन ने एक निर्णायक और साहसी कदम उठाया है—हरिद्वार को अतिक्रमण मुक्त बनाने की दिशा में “सनातन अभियान” की शुरुआत।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *