हरिद्वार जिले के लालढांग के गांधी चौक पर गुरुवार को कांग्रेस की ओर से आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि 2017 में उन्होंने रवासन नदी पर क्षेत्र के लिए जलाशय निर्माण और लालढांग को उप तहसील बनाने का वादा किया था, जिसे सरकार बनते ही पूरा किया जाएगा।
गुरुवार को लालढांग में बेटी अनुपमा रावत के समर्थन में आयोजित जनसभा में उन्होंने कहा कि कोटद्वार-लालढांग कंडी सड़क का निर्माण आज भी अधर में है। उन्होंने भाजपा सरकार पर खनन माफिया से मिल नदियों को चीरने का आरोप लगाया। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि युवाओं के लिए लालढांग में आईटीआई खोली गई, जिसे बन्द कर दिया गया।
भाजपा को सत्ता की सौदागर बताते हुए उन्होंने कहा कि उनके अधूरे सपने को पूरा करने के लिए हरिद्वार ग्रामीण सीट से उनकी बेटी कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में आपके बीच है जो आपके सपनों को पूरा करेगी। उन्होंने पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र की जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार आई तो रसोई गैस 500 रुपये से सस्ती की जाएगी।
निर्धन परिवार को 40 हजार की आर्थिक सहायता दी जाएगी, वही भोगपुर से कांगड़ी तक गंगा नदी पर पुल का निर्माण, 21 प्रकार की सामाजिक पेंशनों को 1200 से बढ़ाकर 1800 रुपये किया जाएगा। दिव्यागों को 2500 रुपये, आंगनबाड़ी और आशाओं का मानदेय दोगुना और महिला रसोई से रोजगार देने का काम किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा बंद की गई मुख्यमंत्री सड़क योजना और गांवों में रोजगार सृजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लालढांग क्षेत्र का चहुंमुखी विकास केवल कांग्रेस में ही निहित है। पूर्व सीएम ने भाजपा सरकार पर लालढांग क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाया। उन्होंने खनन मुद्दे को भी छुआ और सरकार को खनन प्रेमी बताया।