Share this
धामी से किया वायदा पूरा करने चम्पावत उपचुनाव से पहले गोरखनाथ की धरती पर आ रहे हैं योगी, भरेंगे चुनावी हुंकार,धामी के लिए मांगेंगे वोट
चंपावत उपचुनाव:यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड में भरेंगे चुनावी हुंकार 28 मई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए मांगेंगे वोट
चम्पावत उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समर्थन में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की आहट जोरों पर हैं। बकायदा मुख्यमंत्री धामी ने चंपावत में चल रही जनसभाओं में इस बात का जिक्र किया है
तो कार्यकर्ताओं ने उनके चम्पावत आगमन की पोस्टें भी सोशल मीडिया में शेयर की हैं।
सोमवार को भाजपा चम्पावत के नगर अध्यक्ष कैलाश सिंह अधिकारी ने बताया यूपी के सीएम योगी का 28 मई को चम्पावत के मैदानी क्षेत्र टनकपुर बनबसा में कार्यक्रम प्रस्तावित है। उन्होंने कहा फिलहाल आधिकारिक कार्यक्रम की पुष्टि नहीं हो सकी है मगर कार्यकर्ता उनके आगमन की तैयारी में जुटे हुए हैं।
अधिकारी ने बताया योगी उत्तराखंड के सीएम धामी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। इधर, भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद पाठक ने बताया सीएम योगी के चम्पावत आने की सूचना मिली है। हालांकि पुष्ट जानकारी एक-दो दिन में ही मिल पाएगी कि कार्यक्रम कब और कहां होगा।
उन्होंने कहा बीते दिनों उत्तराखंड के दौरे पर आए सीएम योगी ने धामी को वायदा किया था वह चम्पावत उपचुनाव से पहले गोरखनाथ की धरती पर जरूर आएंगे।