Share this
CM Dhami की हार से आहत खटीमा के ग्रामीणों ने ली जलसमाधि
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की खटीमा सीट से हार से क्षेत्र के ग्रामीण काफी आहत हैं। ग्रामीणों ने कहा कि चुनाव में सीएम धामी के प्रति विरोधियों द्वारा झूठ फरेब व नकारात्मक संदेश फैलाया गया। उस झूठ फरेब में फंस गए जो सीएम धामी की हार का मुख्य कारण बना।
विधानसभा क्षेत्र के सिसैया मेलाघाट, बंधा, बगुलिया, खेलड़िया व अन्य ग्रामीणों ने
दु:ख प्रकट करते हुए उनके प्रति श्रद्घा व आस्था जताते हुए सामूहिक रूप से सांकेतिक जल समाधि ली
ग्रामीणों ने कहा कि वह सीएम धामी की हार से आहत हैं। सिसैया, बंधा, बगुलिया, खिलड़िया गांव सामाजिक व आर्थिक रूप से काफी पिछड़ा हुआ है। वहां के ग्रामीण आज भी विकास की मुख्य धारा से दूर हैं। सीएम धामी उक्त गांवों के लिए हमेशा तत्पर रहे। क्षेत्र की समस्याओं के समाधान को लेकर ग्रामीणों को आश्वस्त करते रहे हैं।
वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ग्रामीणों से फोन पर बात करते हुए कहा कि खटीमा मेरी कर्मभूमि रही है और मैं सदैव खटीमा के विकास के लिए कार्य करता रहूंगा खटीमा में 300 करोड़ की विकास कि योजनाएं जलद धारात पर उतरेगी