• Wed. Feb 5th, 2025
Share this

देश के बाहर आप सभी हमारे ब्रांड एंबेसडर है,प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व मे नया भारत प्रत्येक अप्रवासी भारतीयों के हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है: धामी

पीएम मोदी के मार्गदर्शन व नेतृत्व में उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए हम लगातार कार्य कर रहे हैं : धामी

यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे उत्तराखंड के मुख्य सेवक के रूप में आप सभी के बीच आने का अवसर प्राप्त हुआ: धामी

 

“उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023” के तहत अंतर्राष्ट्रीय उद्योगपतियों एवं प्रवासी भारतीयों से भेंट कर उन्हें उत्तराखण्ड में निवेश हेतु आमंत्रित करने के लिए दुबई (UAE)
मुख्यमंत्री धामी पहुंच गए हैं … वही धामी ने इससे पहले पहले सोमबार कों सुबह कहा था कि देवभूमि के आराध्य देवी-देवताओं के आशीष एवं देवतुल्य जनता के असीम स्नेह से एक बार फिर नई ऊर्जा के साथ “उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023” के तहत अंतर्राष्ट्रीय उद्योगपतियों एवं प्रवासी भारतीयों से भेंट कर उन्हें उत्तराखण्ड में निवेश हेतु आमंत्रित करने के लिए दुबई (UAE) प्रस्थान कर रहा हूं। आदरणीय प्रधानमंत्री Narendra Modi के कुशल नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार के प्रयासों से आजउत्तराखण्ड निवेश का केंद्र बिंदु बन रहा है। भारतीय उद्योग समूहों के साथ ही विदेशों से भी उद्योगपति यहां निवेश करने आएंगे, जिससे रोजगार के अधिक अवसर सृजित होंगे और उत्तराखण्ड के विकास को अभूतपूर्व गति प्राप्त होगी।
दुबई पहुंचने पर मुख्यमंत्री धामी का एयरपोर्ट और होटल में भव्य स्वागत किया गया इस बीच मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मैं दुबई में बसे आप सभी भारतीय नागरिकों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हू और आपके द्वारा दिए सम्मान के लिए आप सभी का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं.
यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे उत्तराखंड के मुख्य सेवक के रूप में आप सभी के बीच आने का अवसर प्राप्त हुआ आप सभी की मौजूदगी इस बात का प्रमाण है कि प्रधानमंत्री मोदी का एक भारत श्रेष्ठ भारत का स्वप्न शीघ्र ही सरकार होने वाला है..
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मैं आप सभी से आग्रह करूंगा कि आप सभी उत्तराखंड अवश्य आए और जो उत्तराखंड के है वह अवश्य साल में एक बार परिवार सहित अपनी मातृभूमि आने का प्रयास करें
धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज नया भारत संपूर्ण विश्व को एक नई दिशा देने का काम कर रहा है… भारत में हो रही प्रगति का सबसे बड़ा कारण भारतवासियों का स्वयं पर विश्वास है और इस विश्वास को पुनः जागृत करने का काम यदि किसी ने किया है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है, आज के नए भारत का लक्ष्य है आत्मनिर्भर भारत का निर्माण..वही धामी ने दुबई में कहां की आप जैसे भारतीय प्रवासी शक्तिशाली सक्षम भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं और देश के बाहर आप सभी हमारे ब्रांड एंबेसडर है
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमने उत्तराखंड में अप्रवासीय भारतीयों की समस्याओं के निस्तारण हेतु अप्रवासी भारतीय सेल का गठन किया है और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज का नया भारत प्रत्येक अप्रवासी भारतीयों के हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है .. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन और केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तराखंड में ऐसे बहुत से कम हुए हैं जो पहले नामुमकिन से लगते थे.. 5 सालों में उत्तराखंड के लिये ₹ एक लाख 50 हज़ार करोड़ की परियोजनाएं स्वीकृत हुई, बद्री केदारपूरी का पुनर्निर्माण व सौंदर्य करण के कार्य मोदी के विजन, नेतृत्व एवं संकल्प का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है आज जोलीग्रांट एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जा रहा है.. रीजनल कनेक्टिविटी योजना के अंतर्गत 13 स्थान पर हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है, गांव को हाईवे से जोड़ा जा रहा है और पहाड़ों में रेल पहुंचाई जा रही है धामो तक रोपवे को पहुंचाया जा रहा है हमारी सरकार सरलीकरण समाधान निस्तारीकरण और संतुष्टि का मंत्र अपना काम कर रही हे

Share this

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *