• Sat. Oct 18th, 2025

एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने जनता से अपील की कि वे केवल स्वीकृत नक्शे और अनुमति के अनुसार ही निर्माण कार्य करें।  

Byadmin

Aug 27, 2025
Share this

 

एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने जनता से अपील की कि वे केवल स्वीकृत नक्शे और अनुमति के अनुसार ही निर्माण कार्य करें।

 

 

मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने अवैध निर्माणों के खिलाफ अपने सख्त रुख को एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है। प्राधिकरण ने आज प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत नेहरू कॉलोनी, देहरादून में दो अवैध व्यावसायिक निर्माणों को सील कर दिया। यह कार्रवाई उन लोगों के लिए स्पष्ट संदेश है, जो नियमों को ताक पर रखकर अवैध निर्माण कर रहे हैं।

अभियान के तहत आकाश दीप भारद्वाज एवं अनीता वर्मा द्वारा किए गए अवैध व्यावसायिक निर्माणों पर सीलिंग की कार्रवाई की गई। इस दौरान सहायक अभियंता राजेन्द्र बहुगुणा, अवर अभियंता मुनेश राणा, विजय सिंह एवं सुपरवाइजर सहित एमडीडीए की पूरी टीम मौके पर मौजूद रही।

एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के निर्देश पर अवैध निर्माण के खिलाफ प्रदेशभर में अभियान तेज कर दिया गया है। देहरादून को योजनाबद्ध एवं स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करना हमारी प्राथमिकता है और इसमें किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता से अपील है कि वे निर्माण कार्य प्राधिकरण की अनुमति एवं स्वीकृत नक्शे के अनुरूप ही करें। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। एमडीडीए का यह कदम शहर को नियोजित एवं सुरक्षित विकास की दिशा में ले जाने की एक महत्वपूर्ण पहल है।

Share this

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *