• Wed. Jul 30th, 2025

आजकल हमारे नौजवान भाइयों को बेरोजगारी का सामना करना पड रहा है। इसके लिए हमारा प्रयास रहेगा कि हमारे गांव के छोटे-छोटे उद्योग लागये जाए:राणा

Share this

 

आजकल हमारे नौजवान भाइयों को बेरोजगारी का सामना करना पड रहा है। इसके लिए हमारा प्रयास रहेगा कि हमारे गांव के छोटे-छोटे उद्योग लागये जाए:राणा

 

 

 

 

 

 

 

 

 

आज 9 कुल्हाड से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी महेन्द्र सिंह राणा ने अपने चुनाव प्रसार का कार्यक्रम अपने समर्थकों के साथ शुरू किया। भ्रमण कार्यक्रम की शुरूआत ग्राम पचंायत बरसूडी,भलगांव, महरगांव, भिलडगांव,थानखाल, ग्वीनबडा से की। क्षेत्र भ्रमण के दौरान महेन्द्र राणा को अपार जन समर्थन मिल रहा है। सभी स्थानों पर जनता ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। प्रत्याशी महेन्द्र सिंह राणा ने जनता से रूबरू होकर विकास कार्यो की चर्चा की उन्होने कहा कि हमने विकास किया है और आगे भी विकास को आगे बढायेगें। आगे भी विकासखण्ड द्वारीखाल विकास की दौड में प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहेगा। आजकल हमारे नौजवान भाइयों को बेरोजगारी का सामना करना पड रहा है। इसके लिए हमारा प्रयास रहेगा कि हमारे गांव के छोटे-छोटे उद्योग लागये जाए। इसके लिए सरकार के साथ मिल बैठकर कार्ययोजना तैयार करने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए आप लोगों के सहयोग एवं आर्शीवाद की जरूरत है। आने वाली 28 तारीख को मेरे चुनाव चिहन उगता सूरज पर मोहर लगाकर अपना मतरूपी आर्शीवाद प्रदान करें। मुझे हमेशा आपका सहयोग एवं समर्थन मिलता आया है आगे भी इसी प्रकार अपना आर्शीवाद बनाए रखें। इस समय समर्थन करना आपका कर्तव्य है और उसके बाद विकास करना मेरा दायित्व है। इस अवसर पर निर्वमान जिला पंचायत सदस्य कूलभूषण, राजमोहन नेगी, जितेन्द्र सिंह, निवर्तमान प्रधान सतीशचन्द्र, भीमदत्त कुकरेती, कन्हैया सिंह, सुरेश जुयाल, धर्मप्रकाश, प्रदीप डोबरियाल, सन्दीप बडी संख्या में स्थानीय ग्रामीण/जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Share this

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *