Share this
इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं के साथ केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जन लोककल्याणकारी योजनाओं पर संवाद स्थापित करते हुए उनके साथ सार्थक चर्चा की
बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय चामासारी में बच्चों के साथ अपने जन्मदिवस को मनाया। इस दौरान उन्होंने अपने ‘‘पढ़ेगा उत्तराखंड तो बढ़ेगा उत्तराखंड’’ अभियान के अन्तर्गत लगभग 100 छात्र-छात्राओं को नोटबुक वितरित की। इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं के साथ केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जन लोककल्याणकारी योजनाओं पर संवाद स्थापित करते हुए उनके साथ सार्थक चर्चा की। नेहा जोशी ने अपने सम्बोधन में बच्चों से आग्रह करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं इसलिए हमें नशे से दूर रहकर अच्छे से मन लगाकर पढ़ाई करनी है और आगे अच्छी जगह पर पहुंचकर अपना, अपने परिवार तथा अपने समाज का नाम रोशन करें। नेहा जोशी इस अभियान के माध्यम से उत्तराखंड के सुदूरवर्ती गांवों के लगभग 160 विद्यालयों में पढ़ने वाले डेढ़ लाख से अधिक बच्चों तक पहुंची हैं। इससे पूर्व नेहा जोशी ने श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पूर्ण विधि विधान से रुद्राभिषेक किया।
इस अवसर पर भाजपा नेता अनुज कौशल, सचिन गुप्ता, नेहा गुप्ता, ग्राम प्रधान संजय राणा, दीपक भंडारी, राय सिंह नकोटी, प्रधानाचार्य संतोष रावत, ज्योति सिंह, धर्मेन्द्र रावत, अनुराग चौहान सहित विद्यालय के शिक्षक गण एवं बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे। रुद्राभिषेक के दौरान भाजपा नेता सिकंदर सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी अंशुल चावला, भावना चौधरी, अंकित अग्रवाल, देवेंद्र बिष्ट, शुभम सती मौजूद रहे।