• Wed. Feb 5th, 2025

प्रदेश में ओवररेटिंग और शराब की तस्करी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा:धामी  

Share this

 

प्रदेश में ओवररेटिंग और शराब की तस्करी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा:धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश का पालन करते हुए देहरादून डीएम के निर्देश पर प्रशासन और आबकारी विभाग की टीम ने ताबड़तोड़ शराब की दुकानों पर छापेमारी की। औचक चले इस अभियान से ठेका संचालकों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। टीम का यह अभियान पुरे देहरादून जिले मे चलाया जा रहा है हर एक दुकान पर जाकर ओवर रेटिंग के साथ-साथ रजिस्टर चेक किये गए

बता दे कि लंबे समय से सीएम धामी को भीशराब की दुकानों पर ओवररेटिंग और प्रदेश के कई क्षेत्रों में शराब की तस्करी की शिकायतें मिल रही थी। जिस पर सीएम धामी ने प्रशासन और आबकारी विभाग को अभियान चलाने के निर्देश पहले से दे रखे है.. जिस पर टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया।
सीएम धामी के सख्त निर्देश हैं कि यदि दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायत सही मिलती है और स्टॉक और बिक्री रजिस्ट्रर मेंटेन नहीं मिलता तो दुकानों को सीज किया जाए। प्रदेश में ओवररेटिंग और शराब की तस्करी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने प्रशासन को समय-समय पर अभियान चलाने और तस्करी करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है इसी के चलते शराब माफियाओं का हौसला पस्त करने के लिए डीएम देहरादून के निर्देश पर चला वृहदस्तर पर छापामारी अभियान, सभी तहसीलों पर एक साथ चलाया गया ओवररेटिंग के विरुद्ध छापामारी अभियान,
60 से अधिक शराब की दुकानों पर एक साथ की गई छापेमारी, और कई दुकानों में मिली ओवर रेटिंग के साथ अनियमिताएं
जिले से आए दिन प्राप्त हो रही शिकायतों पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने कर डाली बड़ी करवाई
दुकानों पर लगाया 50 हजार, 75 हजार, 1लाख का अर्थदंड डीएम ने कहा कहा नियमों की अहवेलना नहीं होगी बर्दाश्त,और ना ही नियमों की अहवेलना करने वालें को बक्शा जायेगा, बता दे कि ऋषिकेश के अंतर्गत रानीपोखरी, रायवाला ठेके पर छापेमारी, अनियमितता और ओवर रेटिंग पाई गई हुई अर्थदंड की कार्रवाई, वही
तहसील सदर अंतर्गत माजरा, कारगी चौक, मोथोरोवाला, में ओवर रेटिंग पर अर्थदंड की भी हुई कार्यवाही
छापेमारी के दौरान 47 दुकानों में अनिमित्तता पाई गई जिनमें से 27 में ओवररेटिंग मिली और लाखों की अर्थदंड की हों गई कार्यवाही…

Share this

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *