• Tue. Oct 14th, 2025

पौड़ी : विकास खण्ड द्वारीखाल में युवा महोत्सव के रंगारंग कार्यक्रम मे 42 महिला मंगल दलों ने किया प्रतिभाग प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिह राणा नें कहा ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों से लुप्त हो रही हमारी संस्कृति को बचाने के लिए एक सार्थक प्रयास 

Share this

पौड़ी : विकास खण्ड द्वारीखाल में युवा महोत्सव के रंगारंग कार्यक्रम मे 42 महिला मंगल दलों ने किया प्रतिभाग प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिह राणा नें कहा ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों से लुप्त हो रही हमारी संस्कृति को बचाने के लिए एक सार्थक प्रयास।   

 

 

  आज दिनांक 29.12.2022 को विकास खण्ड मुख्यालय द्वारीखाल में युवा कल्याण विभाग के सौजन्य से युवा महोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिह राणा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में 42 महिला मंगल दलों ने प्रतिभाग किया, अपने सम्बोधन में राणा ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों से लुप्त हो रही हमारी संस्कृति को बचाने के लिए एक सार्थक प्रयास है हमारी सम्मानित मातांऐ/बहिनें इस कार्यक्रमों के माध्यम से हमारी संस्कृति को बचाने का प्रयास कर रही है। हमारी भाव पीडी के बच्चे भी इनक कार्यक्रमों से शिक्षा ग्रहण करेंगे। अपनी माताओं बहिनों के लिए एक वृहत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। मै प्रतिभाग करने वाले सभी महिला मंगल दलों जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों का इस कार्यक्रम में उपस्थित होने पर हृदय की गहराईयों से आभार प्रकट करता हूॅ आप सभी इसी प्रकार विकास खण्ड के कार्यक्रमों में सहयोग प्रदान करते रहेंगे,।

  इस अवसर पर जनप्रतिनिधि में जिला पंचायत सदस्य कुलभूषण, क्षे0प0स0भारत सिह रावत,राजमोहन सिह नेगी,कीरत सिह रावत, प्रधान ग्राम पंचायत अर्जुन सिह नेगी,कुलदीप सिह बिष्ट, दीपचन्द शाह,आशीष कुमार,रविन्द्र कुमार,शोभा नैथानी,मुन्नी देवी,सरिता देवी, नीला देवी,उषा देवी,आशा देवी,सूमा देवी, आदि कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें। तथा मंचासीन खण्ड विकास अधिकारी द्वारीखाल,जयकृत सिह बिष्ट, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी द्वारीखाल संजय सिह बिष्ट, सुधीर बहुगुणा, कलाकार विकास खण्ड कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन मनमोहन सिह बिष्ट पूर्व सहा0वि0अ0(पं), द्वारीखाल द्वारा किया गया,

 

1. लोक नृत्य-प्रथम बखरोडीगॉव, द्वितीय ग्वीनबडा, तृतीय रिंगवाडगॉव    

2. लोक गायन- प्रथम द्वारीखाल, द्वितीय कलोडी, तृतीय गूम ल0

3. एकॉकी नाटक-प्रथम द्वारीखाल, द्वितीय ग्वीनबडा, तृतीय ग्वीनछोटा(बखरोडीगॉव)

 सभी को नव वर्ष 2023 की अग्रिम शुभकामनांए।

Share this

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed