• Wed. Jan 15th, 2025

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जनता पर निर्भर है कि वे ऐसे नेताओं को चुनेंगे जो विकास के नाम पर बहाने बनाते हैं या फिर ऐसे जनप्रतिनिधि को चुनेंगे जो विकास कार्यों को धरातल पर उतार सकें और प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं  

Byadmin

Jan 15, 2025
Share this

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जनता पर निर्भर है कि वे ऐसे नेताओं को चुनेंगे जो विकास के नाम पर बहाने बनाते हैं या फिर ऐसे जनप्रतिनिधि को चुनेंगे जो विकास कार्यों को धरातल पर उतार सकें और प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गोपेश्वर, चमोली में जनसभा को संबोधित करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष पद पर श्री संदीप रावत समेत अन्य सभासद पदों के लिए भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में वोट अपील की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि विकास कार्यों के नाम पर कांग्रेस के पास सिर्फ बहाने हैं, जबकि भाजपा ने हमेशा विकास को अपनी प्राथमिकता दी है।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि आज कांग्रेस के लोग इस बात से दुःखी हैं कि प्रदेश में केंद्र सरकार के सहयोग से विकास कार्यों को गति मिल रही है और गरीबों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं। कांग्रेस की सोच में बदलाव की कोई संभावना नहीं है, वे विकास कार्यों को रोकने की कोशिश करते हैं, जबकि भाजपा हमेशा जनता के हित में कार्य करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा विकास कार्यों का विरोध किया है और अब विधानसभा उपचुनाव में झूठे वादे करके जीतने वाले कांग्रेस विधायक विकास कार्यों के नाम पर कह रहे हैं कि उनकी सरकार सत्ता में नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जनता पर निर्भर है कि वे ऐसे नेताओं को चुनेंगे जो विकास के नाम पर बहाने बनाते हैं या फिर ऐसे जनप्रतिनिधि को चुनेंगे जो विकास कार्यों को धरातल पर उतार सकें और प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि निकाय क्षेत्रों में ट्रिपल इंजन सरकार बनने पर क्षेत्र में विकास कार्यों की गति तीन गुना बढ़ जाएगी।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि भाजपा का विजन सिर्फ घोषणाएं करना नहीं है, बल्कि उन घोषणाओं को जमीन पर उतारना है। केंद्र सरकार, राज्य सरकार और स्थानीय निकाय सरकार तीनों मिलकर क्षेत्र में समग्र विकास की दिशा में काम करेंगे।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट, जिलाध्यक्ष श्री रमेश मैखुरी, संध्या देवी, श्री चंडी प्रसाद भट्ट, श्री महेंद्र सिंह राणा, पुष्पा फरस्वाण, श्री गजेंद्र रावत, श्री कुलदीप वर्मा, मनोज भट्ट, गजेंद्र असवाल, चंद्रकला तिवारी समेत कई लोग उपस्थित रहे।

Share this

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed