सीएम धामी के ताबड़तोड़ एक्शन से घबराया भ्रष्टाचारी… अब PCS निधि यादव के खिलाफ विजिलेंस जांच के दिए आदेश

telemedicine
telemedicine

मुख्यमंत्री धामी ने PCS अधिकारी   निधि यादव के खिलाफ विजिलेंस  जांच की अनुमति  दी… दफन फाइलों को खोज  खोज  कर निकाल रहे हैं धामी

 धामी के एक्शन से घबराई नौकरशाही PCS  निधि यादव के खिलाफ विजिलेंस  जांच के दिए आदेश

 सीएम धामी के ताबड़तोड़ एक्शन से घबराया  भ्रष्टाचारी… अब PCS  निधि यादव के खिलाफ विजिलेंस  जांच के दिए आदेश

आज की सबसे बड़ी खबर  आय से अधिक संपत्ति मामले में घिरी सीनियर PCS अधिकारी निधि यादव  , होगी विजिलेंस की खुली जांच, धामी  सरकार ने दिए आदेश

 आय से अधिक संपत्ति मामले में एक सीनियर पीसीएस अधिकारी घिरती नजर आ रही हैं. धामी सरकार ने  निधि यादव के खिलाफ इस मामले में विजिलेंस  की जांच की अनुमति दे दी है. विजिलेंस निदेशक अमित सिन्हा ने इस मामले की पुष्टि की है.

 

 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार  सरकार जीरो टालरेस  की  नीति पर काम कर रही है 

 इसी के तहत धामी सरकार ताबड़तोड़ फैसले ले रही है इसी कड़ी में आज धामी  सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है  धामी सरकार ने राज्य में सीनियर पीसीएस अफसर निधि यादव के खिलाफ जांच के निर्देश दिए हैं विजिलेंस को भी प्राथमिक जांच में उनके पास आय से अधिक संपत्ति के कई तथ्य मिले हैं  आपको बता  दे  अभी हाल ही में निधि यादव  कि चल रही जांच के बीच.. मुख्यमंत्री धामी  के ऐक्शन के बाद ही  उनकी डीपीसी को रोका गया था.

 उत्तराखंड में सीनियर  पीसीएस अफसर  निधि यादव जांच के घेरे में आ गई है मामला आय से अधिक संपत्ति का है जिसको लेकर अब शासन ने विजिलेंस को  इनके खिलाफ जांच की अनुमति दे दी है

 

 

 आपको बता दें कि इससे पहले भी विजिलेंस निधि  यादव की प्राथमिक जांच कर चुकी है जिसमें उनके पास आय से अधिक संपत्ति के कई तथ्य  मिले हैं

 जिसको विजिलेंस  ने शासन को प्रेषित कर दिया था 

सबसे बड़ी बात यह है कि काफी लंबे समय तक शासन ने इस फाइल को अपने पास रखा

 जगह  यह पूरा मामला मुख्यमंत्री धामी के संज्ञान आया तो  मुख्यमंत्री के एक्शन के बाद   विजिलेंस की खुली जांच की अनुमति दी गई

 वही सूत्र बताते हैं कि खुली जांच में  तथ्य पाए जाते हैं तो उस आधार पर मुकदमा दर्ज करने की अनुमति मिलेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here